धनबाद.
जिला शिक्षा विभाग के शिक्षकों को ग्रेड-4 में प्रोन्नति दी गयी है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद आदेश जारी कर दिया गया है. प्रोन्नति पाने वाले 58 शिक्षकों का स्थानांतरण भी कर दिया गया है. उन्हें संबंधित विद्यालयों में योगदान देने को कहा गया है. प्रोन्नति के लिए तैयार की गयी सूची को 21 फरवरी को हुए कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की बैठक में मुहर लगा दी गयी थी. इसके बाद विज्ञान, कला, भाषा एवं उर्दू के शिक्षकों को प्रोन्नति दी गयी.किस विषय के कितने शिक्षकों को मिली प्रोन्नति
उर्दू के एक, भाषा के 25, आर्ट्स के 22 और विज्ञान के 10 शिक्षकों को प्रोन्नति मिली है. स्थानांतरित विद्यालय में योगदान की तिथि से यह प्रोन्नति देय होगी. शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र के सत्यापन के दौरान यदि किसी शिक्षक का प्रमाण पत्र गलत मिलता है तो उनकी प्रोन्नति रद्द कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अधिक दी गयी राशि की भी एक मुश्त वसूली की जायेगी. यदि किसी शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई लंबित है और इसके निष्पादन के दौरान दोषी मिलने पर उनकी यह प्राेन्नति रद्द कर दी जायेगी.
शिक्षक संघों ने जताया आभार
जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा ग्रेड 4 में प्रोन्नत शिक्षकों की पदस्थापना विभिन्न विद्यालयों में करने पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नेहरू हेंब्रम ने उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा अधीक्षक धनबाद का आभार जताया है. उन्होंने डीएसइ से जल्द ही ग्रेड 2 एवं 3 में प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह किया है. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नेहरू हेंब्रम, कार्यकारी अध्यक्ष हरेंद्र गुप्ता, उप महासचिव रामचरित पासी, उपाध्यक्ष रंजन दास, ब्रजेश भट्ट, सुनील श्रीवास्तव, जितेंद्र बर्नवाल, नरेंद्र मंडल, संजय गिरि, मो. इकबाल, शिवेश झा, दीपक कुमार, विजय कुमार, सोमनाथ मरांडी, समीर सोरेन, अमर किस्कू, अजीत महतो ने प्रोन्नति प्राप्त सभी शिक्षकों को बधाई दी है. वहीं अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के मो. शरिफ रजा की ने सभी को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है