20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइएसएम में बनेगा काउंसलिंग सेंटर

धनबाद. चेयरमैन प्रो.डीडी मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को आइएसएम में एग्जिक्यूटिव बोर्ड की हुई बैठक में मंगलवार को फाइनांस कमेटी की बैठक के जरिये लाये गये 291 करोड़ की बजट को स्वीकृति मिल गयी. बजट में 170 करोड़ का प्लान तथा 121 करोड़ का नन प्लान बजट शामिल है. यह जानकारी बैठक में शामिल […]

धनबाद. चेयरमैन प्रो.डीडी मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को आइएसएम में एग्जिक्यूटिव बोर्ड की हुई बैठक में मंगलवार को फाइनांस कमेटी की बैठक के जरिये लाये गये 291 करोड़ की बजट को स्वीकृति मिल गयी. बजट में 170 करोड़ का प्लान तथा 121 करोड़ का नन प्लान बजट शामिल है. यह जानकारी बैठक में शामिल कुल सचिव कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि इस बार के वित्त बजट में रिसर्च कंपोनेंट पर ज्यादा राशि खर्च करने की योजना है.

जरूरतों को ध्यान में रख कर बैठक में यह तय हुआ कि संस्थान में छात्रों की मदद के लिए एक काउंसेलिंग सेंटर खोला जायेगा. इस काउंसेलिंग सेंटर में छात्रों की विभिन्न प्रकार की एकेडमिक समस्या का सहज समाधान की व्यवस्था होगी. इसको लेकर वर्तमान में छात्रों को काफी परेशानी होती है, साधारण समस्या के लिए संस्थान के उच्च अधिकारियों से मिलना पड़ता है. संस्थान की प्रगति की समीक्षा में स्थिति संतोषजनक पायी गयी. चेयरमैन प्रो मिश्रा ने अन्य साल की तुलना में इस साल की प्रगति की प्रशंसा भी की. कुल सचिव कर्नल सिंह ने बताया कि शोध के क्षेत्र में भी कुल 1175 पब्लिकेशन हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में बेहतर है. मौके पर मेंबर हामिद अली सहित अन्य बोर्ड सदस्य मौजूद थे. कुल सचिव ने बताया कि गुरुवार को संस्थान में जेनरल काउंसिल की बैठक होगी.

फैकल्टी स्ट्रेंथ 467 से 565 करने का निर्णय
बैठक में फैकल्टी स्ट्रेंथ में वृद्धि कर 467 से बढ़ा कर 565 करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान संस्थान के लिए 175 एकड़ भूमि के लक्ष्य को पूरा करने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही तय हुआ कि इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए स्टाइपेंड नियमित रूप से सही समय पर मिले, इसकी व्यवस्था की जायेगी.
रीजनल सेंटर का विस्तार
बैठक में जरूरतों को देखते हुए संस्थान के कोलकाता स्थित रीजनल सेंटर का और विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. मांग को देखते हुए सेंटर में तीन से चार क्लास रूम और बढ़ाया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel