11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मटकुरिया नाला पर सड़क बनायेगा निगम!

धनबाद: रांगाटांड़ स्थित पंपू तालाब से मटकुरिया होते हुए दामोदर (सिंदरी) तक बहने वाले नाले के ऊपर सड़क बनाने की नगर निगम की योजना है. अगर यह योजना अमल में आती है तो शहर को ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकती है. मंगलवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने प्रभात खबर को बताया कि ट्रैफिक समस्या […]

धनबाद: रांगाटांड़ स्थित पंपू तालाब से मटकुरिया होते हुए दामोदर (सिंदरी) तक बहने वाले नाले के ऊपर सड़क बनाने की नगर निगम की योजना है. अगर यह योजना अमल में आती है तो शहर को ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकती है. मंगलवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने प्रभात खबर को बताया कि ट्रैफिक समस्या के प्रति नगर निगम गंभीर है.

ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए शहर के बीचों बीच नया लेन बनाने पर विचार किया जा रहा है. पंपू तालाब से मटकुरिया होते हुए दामादोर तक जानेवाले नाले के ऊपर सड़क बनायी जायेगी. सिवरेज एंड ड्रेनेज पर काम कर रही कंपनी इंफ्रा के एमडी शशि शंकर से इस सिलसिले में वह सोमवार को मिले. इस संबंध में उनसे लंबी बातचीत हुई.

एमडी शंकर ने गुगल पर पंपू तालाब, मटकुरिया से बहनेवाले नाले का नक्शा देखा. नाले के ऊपर सड़क बनने की संभावना व्यक्त की. मेयर ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि जल्द सर्वे करने के लिए धनबाद आ रहे हैं. नयी सड़क बनने से बैंक मोड़ का लोड काफी कम हो जायेगा. सर्वे का काम पूरा होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel