ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए शहर के बीचों बीच नया लेन बनाने पर विचार किया जा रहा है. पंपू तालाब से मटकुरिया होते हुए दामादोर तक जानेवाले नाले के ऊपर सड़क बनायी जायेगी. सिवरेज एंड ड्रेनेज पर काम कर रही कंपनी इंफ्रा के एमडी शशि शंकर से इस सिलसिले में वह सोमवार को मिले. इस संबंध में उनसे लंबी बातचीत हुई.
एमडी शंकर ने गुगल पर पंपू तालाब, मटकुरिया से बहनेवाले नाले का नक्शा देखा. नाले के ऊपर सड़क बनने की संभावना व्यक्त की. मेयर ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि जल्द सर्वे करने के लिए धनबाद आ रहे हैं. नयी सड़क बनने से बैंक मोड़ का लोड काफी कम हो जायेगा. सर्वे का काम पूरा होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.