24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : बीबीएमकेयू में पीजी के 18 विषयों में 368 सीटें रिक्त

फॉरेन लैंग्वेज और आर्ट्स एंड कल्चर में साक्षात्कार के बाद छात्रों का होगा चयन

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी है. पीजी विभाग के 28 विषयों के साथ ही एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में तीन, बीएस सिटी कॉलेज बोकारो में दो और आरएसएपी कॉलेज में एक विषय में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है. 34 विषयों में कुल 3028 सीटें हैं. इनमें से 20 विषयों में नामांकन के लिए आवेदन देने वाले सभी आवेदकों का चयन कर लिया गया है. इसमें भी विवि पीजी के हिन्दी और केमेस्ट्री विषयों में जितनी सीट है, उतने ही आवदेकों का चयन मेरिट लिस्ट में किया गया है. जबकि 18 विषयों में सीट से कम आवेदन आयें हैं.

विषय वार चयनित छात्र व उनमें सीट संख्या

कॉलेज विषय चयनित सीट

एसएसएलएनटी पॉलिटिकल साइंस 91 96आरएसपी कॉमर्स 199 320

बीएस सिटी मैथ 61 96बीएस सिटी हिस्ट्री 61 64

पीजी विभाग जियोलॉजी 24 32” बॉटनी 44 56

” इंवायरमेंट साइंस 10 32” लाइफ साइंस 20 32

” बांग्ला 5 16” इकोनॉमिक्स 161 168

” एजुकेशन 6 32” फॉरेन लैंग्वेज 18 32

” होम साइंस 6 16” साइकोलॉजी 30 64

” फिलॉसफी 21 32” संस्कृत 11 16

” सोशोलॉजी 41 64” ऊर्दू 19 48

दो विषयों में साक्षात्कार के बाद नामांकन

विवि के पीजी के दो विषयों में मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों का साक्षात्कार के बाद नामांकन लिया जायेगा. इन दो विषयों में फॉरेन लैंग्वेज और आर्ट्स एंड कल्चर शामिल है. आर्ट्स एंड कल्चर विभाग में केवल वोकल म्यूजिक की पढ़ाई होगी. वहीं फॉरेन लैंग्वेज विभाग में फ्रेंच और जर्मन की पढ़ाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें