18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर की छात्रा ख्याली को मदद की दरकार

धनबाद : गोविंदपुर प्रखंड के झिलुआ गांव निवासी ख्याली मिश्र (22) गंभीर बीमारी (एसएलक्ष्)से ग्रस्त है. वह पिछले तीन वर्षो से जिंदगी व मौत से जूझ रही है. आरएस मोर कॉलेज में इंटर की छात्रा है. उसके इलाज के क्रम में मिश्र परिवार पूरी तरह टूट चुका है. अब सड़क पर आने की स्थिति हो […]

धनबाद : गोविंदपुर प्रखंड के झिलुआ गांव निवासी ख्याली मिश्र (22) गंभीर बीमारी (एसएलक्ष्)से ग्रस्त है. वह पिछले तीन वर्षो से जिंदगी व मौत से जूझ रही है. आरएस मोर कॉलेज में इंटर की छात्रा है. उसके इलाज के क्रम में मिश्र परिवार पूरी तरह टूट चुका है.

अब सड़क पर आने की स्थिति हो गयी है. धनबाद व रांची के डॉक्टरों ने उसे वेल्लोर रेफर कर दिया है, परंतु इलाज की बात तो दूर, जाने के पैसे तक नहीं हैं. सहराज की मुखिया फरीदा बीबी ने समाज से उसकी मदद की गुहार लगायी है.

कहा है कि यदि समाज से मदद मिली तो उसकी जिंदगी बच सकती है. मुखिया ने कहा कि एसबीआइ खाता नंबर 30679397217 पर मदद राशि दी जा सकती है. साथ ही 07870568920 नंबर से संपर्क किया जा सकता है. यदि सामाजिक सहायता नहीं मिली तो उसकी जान जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें