Dhanbad News : झारखंड सरकार की सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से मिलने वाली छात्रवृत्ति के भुगतान में हो रहे देरी के कारण शक्ति कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि छात्रवृत्ति न मिलने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. प्राचार्य अरुण कुमार महतो ने बताया कि जैक की ओर से महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक से दो बार बात हो चुकी है. विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने भी विधानसभा में यह मामला उठाया है. हर बार जल्द समाधान का आश्वासन मिला, लेकिन अभी तक पोर्टल नहीं खुला है. पोर्टल न खुलने के कारण फॉर्म नहीं भरे जा सके हैं .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

