वरीय संवाददाता, धनबाद टुंडी विधान सभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए कई काम किये और जो बाकी रह गये हैं, अबकी बार पूरा करेंगे. श्री महतो चुनाव प्रचार थमने के बाद यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों को भरपेट भोजन मिले इसके लिए ‘ दाल भात योजना शुरू करवायी, लेकिन केंद्र सरकार को गरीबों को पांच रुपये में भरपेट भोजन देना पचा नहीं और सब्सिडी देना बंद कर दिया. पूर्वी टुंडी, लोधरिया, रघुनाथपुर, टुंडी प्रखंड मुख्यालय एवं गोमो में चार सब स्टेशन का निर्माण करवाया. राजगंज एवं तोपचांची में स्टेडियम का निर्माण करवाया. 34 से अधिक चेकडैम बनवाये. एक दर्जन विद्यालय को उत्क्रमित करवाया. टुंडी में विनोद बिहारी महतो इंटर कॉलेज खुलवाया. तोपचांची के फिरदोश नगर स्थित मदरसा में अल्पसंख्यक शिक्षकों की नियुक्ति करवायी. कबीरडीह मदरसा में उर्दू की इंटर की पढ़ाई शुरू करवायी. गोमो रेलवे गेट में ओवरब्रिज की स्वीकृति दिलवायी. टुंडी के हर घर स्वच्छ पानी मिले. इसके लिए 18 अदद लघु ग्रामीण योजना की स्वीकृति दिलवायी. ओझाडीह कटनिया में ग्रामीण योजना शुरू करवायी. श्री महतो के साथ जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, महासचिव प्रभुनाथ महतो, मदन महतो सहित अन्य लोग थे.
लेटेस्ट वीडियो
काफी काम हुआ है, बाकी पूरा करेंगे : मथुरा
वरीय संवाददाता, धनबाद टुंडी विधान सभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए कई काम किये और जो बाकी रह गये हैं, अबकी बार पूरा करेंगे. श्री महतो चुनाव प्रचार थमने के बाद यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
