20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत : लाहिड़ी

महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये डॉ आंबेडकरसंवाददाता, धनबादभारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर के 59 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. बीसीसीएल की ओर से कोयला नगर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएमडी टीके लाहिड़ी, डीटी (ओपी) डीसी झा, निदेशक(वित्त)अमिताभ […]

महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये डॉ आंबेडकरसंवाददाता, धनबादभारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर के 59 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. बीसीसीएल की ओर से कोयला नगर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएमडी टीके लाहिड़ी, डीटी (ओपी) डीसी झा, निदेशक(वित्त)अमिताभ साहा ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सीएमडी ने कहा कि बाबा साहब आज हमारे बीच नहीं हैं. उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है. हमें उनके बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है. मौके पर महाप्रबंधक (कार्मिक) डीए यादव, महाप्रबंधक (पी एफ/पेंशन)सोलोमन कुदादा, महाप्रबंधक (सीएसआर) यूके गुप्ता ,सीएमएस डा. अलका उप्रेति, उप महाप्रबंधक (कल्याण) एस सूद, उप महाप्रबंधक (कर्मचारी स्थापना) बी सिंह, बीपी भगत, डीके सिन्हा, सीएमओएआइ के महामंत्री भवानी बंद्योपाध्याय , डा. स्मिता श्रीवास्तव, एके सिंह के अलावा सिस्टा के संस्थापक आरएस राम आदि उपस्थित थे. रविदास समाज संघर्ष समिति रविदास समाज संघर्ष समिति की ओर से डीआरएम चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. नेतृत्व संस्था के संस्थापक दिलीप राम कर रहे थे. मौके पर अमर दास, गणेश दास, वीरेंद्र हरि, जय राम दास, महेश्वर दास, वकील दास, मिथिलेश दास, मंटू दास, रमेश दास, राजन दास, बबलू दास, कैलाश दास सहित अन्य शामिल थे. इधर बसपा प्रत्याशी त्रिवेणी राम ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel