दो बार आवेदन करने वाले आवेदकों का आवेदन उनके आवासीय प्रमाण पत्र व पहचान संबंधी दस्तावेजों की जांच के बाद प्रत्येक के एक-एक आवेदन को रद्द कर दिया गया. सभी प्रकार की त्रुटियों और डुप्लीकेट प्रविष्टियों की विस्तृत सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है, ताकि उम्मीदवार अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकें.
10 तक आवेदक दर्ज कर सकते हैं दावा पत्र
नये गृह रक्षक की भर्ती के लिए लिये गये आवेदनों में गलती सुधार के लिए झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, धनबाद कार्यालय की ओर से सोमवार से दावा-आपत्ति पत्र करना शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार जिलांतर्गत गृह रक्षकों के रिक्त पदों पर नवनामांकन के लिए विज्ञापन निकाला गया था. उसके आधार पर ग्रामीण/शहरी गैर-तकनीकी व शहरी तकनीकी श्रेणी के प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी पूरी कर ली गयी है. स्क्रूटनी के बाद त्रुटिपूर्ण आवेदनों की सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है और दावा आपत्ति पत्र भी जमा करना शुरू कर दिया है. प्रशासन ने अपील की है कि जिन अभ्यर्थियों के आवेदन त्रुटिपूर्ण पाये गये हैं, वे 10 दिसंबर तक दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. दावा-आपत्ति धनबाद समाहरणालय (नया भवन) के निचले तल्ले पर पहुंच कर जमा कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

