धनबाद : कुत्तों ने दो बच्चों और एक युवक को काट कर लहूलुहान कर दिया. अलग-अलग जगहों से आये इन लोगों का इमरजेंसी में इलाज किया गया. सौरभ कुमार को टाका लगाना पड़ा. इमरजेंसी में किसी को वैक्सीन तक नहीं मिली. परिजनों को एआरवी के साथ ही सीरिंज भी बाहर से लानी पड़ी. इसके बाद इलाज किया गया. परिजनों को इंजेक्शन लगाने के लिए परेशानी झेलनी पड़ी.
Advertisement
कुत्तों ने दो बच्चे समेत तीन को कर दिया लहूलुहान
धनबाद : कुत्तों ने दो बच्चों और एक युवक को काट कर लहूलुहान कर दिया. अलग-अलग जगहों से आये इन लोगों का इमरजेंसी में इलाज किया गया. सौरभ कुमार को टाका लगाना पड़ा. इमरजेंसी में किसी को वैक्सीन तक नहीं मिली. परिजनों को एआरवी के साथ ही सीरिंज भी बाहर से लानी पड़ी. इसके बाद […]
पहला मामला : लिंड्से क्लब हीरापुर के समीप रहने वाले राम दयाल राम के चार साल के पुत्र सौरभ कुमार को कुत्ते ने काट लिया. उसके पैर में गंभीर जख्म है. पीएमसीएच में उसके पैर में टांका दिया गया. परिजन ने उसे एआरवी लगवाने की बात कही तो इमरजेंसी में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि वैक्सीन और सिरिंज बाहर से लाना होगा. इसके बाद ही टीका लगेगा. नहीं तो फिर सोमवार को ओपीडी में नि:शुल्क वैक्सीन लगवा सकते हैं.
दूसरा मामला : पुटकी के रहने वाले हितेश यादव की पांच साल की बेटी अनन्या कुमारी को कुत्ते ने काट लिया. उसके चेहरे पर जख्म हो गया है. परिजन उसे आनन-फानन में पीएमसीएच लेकर आये. लेकिन यहां भी उन्हें वैक्सीन बाहर से खरीद कर लाना पड़ा. इसके बाद परिजनों को सीरिंज भी बाहर से लाने को कहा गया. इसके बाद उसे इंजेक्शन दिया गया. परिजनों ने बताया कि पड़ोसी ने कुत्ता पाला है. बाहर गयी थी. इसी बीच कुत्ते ने काट लिया.
तीसरा मामला : केंदुआ के रहने वाले 19 साल के अब्दुल्ला शेख को कुत्ते ने काट लिया. उसे पीएमसीएच लाया गया. वह केंदुआ में सड़क निर्माण का कार्य कर रहा था. इसी बीच कुत्ता दिखा नहीं और पैर लग गया. इसके बाद कुत्ते ने उसे काट लिया. सड़क निर्माण का कार्य कराने वाले उसे पीएमसीएच लेकर अये. बाहर से एआरवी खरीदवा कर उसे लगाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement