Advertisement
सिजुआ : समाज को हरसंभव सहयोग : ढुलू महतो
हाड़ी जाति विकास मंच का मिलन समारोह सिजुआ : गजलीटांड़ स्थित आंबेडकर क्लब के प्रांगण में रविवार को हाड़ी जाति विकास मंच का ओर मिलन सह वनभोज हुआ. इसमें विधायक ढुलू महतो का अभिनंदन किया गया. श्री महतो ने कहा कि वह समाज के हर सुख-दुख में शामिल हैं. कुछ लोग ऐसे है जो स्वार्थ […]
हाड़ी जाति विकास मंच का मिलन समारोह
सिजुआ : गजलीटांड़ स्थित आंबेडकर क्लब के प्रांगण में रविवार को हाड़ी जाति विकास मंच का ओर मिलन सह वनभोज हुआ. इसमें विधायक ढुलू महतो का अभिनंदन किया गया. श्री महतो ने कहा कि वह समाज के हर सुख-दुख में शामिल हैं. कुछ लोग ऐसे है जो स्वार्थ में आकर दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने का काम करते हैं.
उन्होंने समाज को भवन देने की घोषणा की, ताकि कार्यक्रम आयोजित करने में कोई परेशानी न हो. मौके पर मंच के अध्यक्ष सुरेश हाड़ी, अजय कुमार, अनिल हाड़ी, रवि हाड़ी, जगजीवन हाड़ी, नारायण हाड़ी, सुनील हाड़ी, लखिया हाड़ी, प्रकाश हाड़ी, राजेश हाड़ी, देवलाल हाड़ी, राजेश हाड़ी, भागीरथ हाड़ी, सनोज हाड़ी, विजय हाड़ी, श्रीकांत सिंह, दिनेश उपाध्याय, कालीचरण हाड़ी, लक्खी हाड़ी, रमेश हाड़ी, दिलीप हाड़ी, बदरी हाड़ी, सरजू हाड़ी मौजूद थे. अध्यक्षता सुखलाल हाड़ी व संचालन बंटी हाड़ी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement