भौंरा-धनबाद : सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भौंरा गौरखूंटी छपरा मोड़ में पिछले दिनों एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के चर्चित मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले में सुदामडीह पुलिस ने पीड़िता के पिता को ही दोषी मानते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार किया. पीड़ित बच्ची का अदालत में गुरुवार को 164 के तहत बयान दर्ज हुआ था.
बच्ची ने कोर्ट में अपने पिता पर ही दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. पुलिस की गिरफ्त में पीड़ित बच्ची के पिता से लगातार पूछताछ की जा रही है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को बच्ची से पूछताछ में पहले ही पता चल गया था कि उसके पिता ने ही ऐसी हरकत की है. इसको लेकर पुलिस ने गुरुवार को बच्ची का 164 का बयान दर्ज करवाया और शुक्रवार को उसके पिता की गिरफ्तारी की.