28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : करवा चौथ आज, रोहिणी नक्षत्र और मंगल का योग से बढ़ेगी व्रत की महत्ता

धनबाद : आज करवा चौथ है, साथ ही संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत भी. चतुर्थी गुरुवार की अहले सुबह 05.21 बजे से शुक्रवार की अहले सुबह 5.29 बजे तक है. इस दिन पंचांग के अनुसार, शाम 5.43 बजे सूर्यास्त है और चंद्रोदय शाम 7.58 बजे तक है. इस दिन रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल का […]

धनबाद : आज करवा चौथ है, साथ ही संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत भी. चतुर्थी गुरुवार की अहले सुबह 05.21 बजे से शुक्रवार की अहले सुबह 5.29 बजे तक है. इस दिन पंचांग के अनुसार, शाम 5.43 बजे सूर्यास्त है और चंद्रोदय शाम 7.58 बजे तक है. इस दिन रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल का योग बन रहा है.
इसके अलावा यायीजय योग व यमघंट योग मिल रहा है, जिससे व्रत की महत्ता और बढ़ गयी है. इस व्रत को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस दिन व्रती दिन भर उपवास रख कर शाम को पूजा-अर्चना करेंगी और शाम में कथा सुनने के बाद आरती कर चंद्र देवता को देख कर उन्हें अर्घ्य देंगी. फिर पति के हाथों से जल पीकर बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त कर अपना व्रत तोड़ेंगी. मालूम हो कि व्रती अपने अखंड सौभाग्य की कामना के लिए इस व्रत को करती हैं.
व्रत को लेकर व्रतियों ने विशेष तैयारी की है. घरों में कई तरह के पकवान बनाये गये हैं. वहीं, नयी-नवेली दुल्हन के लिए उनके मायके से पूजा का सामान व पकवान आदि आता है. जिससे वे पूजा-अर्चना करेंगी.
मिट्टी का करवा बनाती हैं व्रती : करवा चाैथ पर पूजा के लिए व्रती मिट्टी का करवा बनाती हैं. उसके बाद नियम के अनुसार पूजा-अर्चना कर पूजा की थाली घुमाती हैं और लोकगीतों के माध्यम से भगवान का ध्यान करती हैं.
कथा : इस संबंध में एक विद्वान ब्राह्मण के सात बेटे और एक बेटी की कथा है. इस कथा के अलावा विनायक जी की कथा भी सुनी जाती है.
धनबाद. करवा चौथ के एक दिन पूर्व बुधवार को शक्ति मंदिर में सैकड़ों महिलाआें के बीच सरगी का वितरण किया गया. मंदिर कमेटी ने बताया कि वैसे तो सरगी वितरण का समय सुबह दस बजे था, लेकिन सुबह सात बजे ही मंदिर में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर प्रबंधन ने 501 थैलों में सरगी की व्यवस्था की थी. बाद में करीब सौ कूपन की अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी. सरगी में मातारानी की चुन्नी, फल नारियल तथा शृंगार सामग्री दी गयी. इस अवसर पर मंदिर कमेटी के संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा, सोमनाथ प्रूथी, विपिन अरोड़ा, अशोक भसीन, ब्रजेश मिश्र, गौरव अरोड़ा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें