7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों में आज आठवीं तक छुट्टी

धनबाद : भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिले के सभी श्रेणी (सरकारी व निजी) के स्कूलों में सोमवार को आठवीं क्लास तक का संचालन नहीं होगा. उपायुक्त के निर्देश पर रविवार को यह आदेश जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने जारी किया है. मौसम विभाग ने जिले में अगले 24 घंटे के […]

धनबाद : भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिले के सभी श्रेणी (सरकारी व निजी) के स्कूलों में सोमवार को आठवीं क्लास तक का संचालन नहीं होगा. उपायुक्त के निर्देश पर रविवार को यह आदेश जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने जारी किया है. मौसम विभाग ने जिले में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

झारखंड में कल से राहत की उम्मीद
रांची. झारखंड में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश से रविवार को लोगों को कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग ने सोमवार को भी कई जिलों में बारिश और वज्रपात होने का पूर्वानुमान किया है. इसके अनुसार एक अक्तूबर से लोगों को राहत मिल सकती है. अाकाश में बादल छाये रह सकते हैं, लेकिन तेज बारिश नहीं होगी.
कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. रविवार को भी राज्य में हल्की बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश देवघर (180 मिमी) में रिकाॅर्ड की गयी. लगातार हो रही बारिश से नदियों और डैमों का जलस्तर पर भी बढ़ गया है. तीन दिन पहले पूरे राज्य में औसत से करीब 30 फीसदी कम हुई थी बारिश. यह घटकर 21 फीसदी के आसपास रह गयी है.
धान के लिए फायदेमंद है बारिश : मॉनसून सक्रिय होने का सबसे अधिक फायदा धान की खेतों को मिलेगा. बीएयू के वैज्ञानिक डॉ ए बदूद ने बताया कि धान की खेतों में अभी पानी जमा होने की जरूरत है. पानी जमा रहने से फसलों को फायदा होगा.
जहां लंबे समय तक पानी जमा हो जा रहा है, वहां निकासी की व्यवस्था भी होनी चाहिए. ऐसा नहीं होने से फसल पीला पड़ सकता है. सब्जियों की खेतों भी इस तरह की बारिश से फायदा है. अभी खेतों में किसी भी तरह की दवा या खाद के छिड़काव की जरूरत नहीं है. मौसम साफ होने के बाद ही इसका उपयोग होना चाहिए.
मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में हुई बारिश (मिलीमीटर)
तिलैया में 104 मिमी
कोशियारी (दुमका) में 87 मिमी
मानदरो (साहेबगंज) में 80.4 मिमी
सालगांव (कोडरमा) में 80 मिमी
सिकडिया (दुमका) में 76.6 मिमी
पपकुनकी (धनबाद) में 75.8 मिमी
कोनार (बोकारो) में 74 मिमी
रांची में 66.4 मिमी
सारठ (देवघर) में 65.5 मिमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें