9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा बंटवारे के विवाद में कांस्टेबल ने एएसआइ को बंदूक की बट से पीटा

मुकुंदा में कोयला चोरों से वसूली थी राशि घनुडीह : कोयला चोरों से वसूले गये पैसे के बंटवारे के विवाद में मंगलवार को तिसरा थाना के जमादार कुंदन कुमार सिंह व कांस्टेबल अनिल कुमार कुंवर (644) एक चाय दुकान में भिड़ गये. दोनों सुबह में गश्ती के क्रम में चाय पी रहे थे. इस दौरान […]

मुकुंदा में कोयला चोरों से वसूली थी राशि

घनुडीह : कोयला चोरों से वसूले गये पैसे के बंटवारे के विवाद में मंगलवार को तिसरा थाना के जमादार कुंदन कुमार सिंह व कांस्टेबल अनिल कुमार कुंवर (644) एक चाय दुकान में भिड़ गये.
दोनों सुबह में गश्ती के क्रम में चाय पी रहे थे. इस दौरान कोयला चोरी कर साइकिल व स्कूटर से ले जाने वालों से वसूली की गयी रकम के बंटवारे पर नोक-झोंक शुरू हो गयी. गुस्से में जमादार ने कांस्टेबल पर गर्म चाय फेंक दी. कांस्टेबल गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करने लगा. जमादार गश्ती वाहन की अगली सीट पर बैठ गया. कांस्टेबल ने वाहन का दरवाजा खोल कर बंदूक की बट से उसकी पिटाई कर दी. कांस्टेबल ने जमादार को गोली मारने तक की बात कह डाली. सार्वजनिक स्थल पर वर्दी वालों को भिड़ता देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बावजूद दोनों लड़ते रहे.
क्या बोले जमादार और कांस्टेबल : जमादार कुंदन ने कहा कि चाय पीने के दौरान मजाक में कांस्टेबल अरुण कुमार गाली देने लगा. उनसे गुस्से में आकर चाय फेंका गयी. वहीं कांस्टेबल अरुण कुमार कुंवर ने कहा कि पहले जमादार ने उनके शरीर पर गर्म चाय फेंकी. तब नोक-झोंक शुरू हुई.
कुतूहल बनी वर्दी वालों की गाली-गलौज और मारपीट
विवाद बढ़ने के साथ लोगों की भीड़ जुटते देख गश्ती दल के जवानों व वाहन चालक ने दोनों को समझा-बुझा कर वाहन में बैठाया. इसके बाद वाहन थाना की ओर रवाना हो गया. स्थानीय लोगों की मानें तो बंगाली कोठी, अलकडीहा, नाॅर्थ तिसरा, गोलकडीह वामधौड़ा एमओसीपी से रोजाना साइकिल व स्कूटर पर चोरी का कोयला बलियापुर व बंगाल ले जाया जाता है. तिसरा पुलिस के अधिकारी व जवान हर दिन अलस्सुबह चार बजे मुकुंदा दुर्गा मंदिर के आसपास कोयला तस्करों से अवैध वसूली करने में जुट जाते हैं. वसूली के पैसों के बंटवारे को लेकर हमेशा सिपाही व अधिकारी में नोक-झोंक होती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें