झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर सुराटांड़ के समीप लोदना जाने वाले मार्ग पर सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवती (23) का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतका का चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था. सूचना पाकर झरिया पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
प्रथम दृष्टया पुलिस को संकेत मिले हैं कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को यहां फेंका गया है. सूचना पाकर सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी भी पहुंचे और जांच पड़ताल की. आशंका है कि रस्सी से गला घोंट कर उसकी हत्या की गयी है.
फिर अपराधियों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया है. मृतका के गले पर रस्सी का निशान पाया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने शव को पत्थर से दबा दिया था. झरिया पुलिस घटनास्थल से रस्सी व खून लगा एक बड़ा पत्थर बरामद किया है. समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है.
झाड़ियों में पड़ा हुआ था शव
सुबह स्थानीय लोग उधर शौच के लिए गये थे, तभी उनकी नजर झाड़ियों में पड़े शव पर पड़ी. फिर लोगों ने सूचना झरिया थानेदार प्रमोद कुमार सिंह को दी. सूचना पाकर थानेदार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. आम लोग भी भारी संख्या में पहुंच गये. लोगों में चर्चा थी कि इस घटना में दो तीन अपराधी शामिल हुए होंगे, क्योंकि जिस पत्थर से चेहरे को दबाया गया है, वह काफी बड़ा है. पत्थर को एक व्यक्ति द्वारा उठाना संभव नहीं है. गले में मंगल सूत्र, पैर में पायल व नाक में नथिया है. ब्लू रंग की लेगिस, गुलाबी ब्लू रंग की समीज व ब्लू रंग की ओढ़नी पहन रखी थी.