एनजीटी मेंबर ने किया धनबाद स्टेशन का निरीक्षण
धनबाद :नयी दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पर्यावरण इंजीनियर जीपी सिंह ने बुधवार को धनबाद स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान धनबाद एडीआरएम अशोक कुमार व सीनियर डीएमइ गौरव कुमार मौजूद थे. निरीक्षण करने के बाद देर शाम जीपी सिंह वापस नयी दिल्ली रवाना हो गये.
स्वच्छता सर्वेक्षण के पहले हुआ निरीक्षण : स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग तैयार करने का काम शुरू हो गया है. इसे लेकर देश भर के स्टेशनों का सर्वे शुरू किया गया है. इसके आधार पर रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग जारी की जायेगी. इसी को लेकर जीपी सिंह धनबाद पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर पानी की स्थिति, सफाई की व्यवस्था, कचड़ा प्रबंधन की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बोतल डिस्पोजल मशीन को देखा और संतोष जताया. इसके बाद उन्होंने स्टेशन पर कचड़ा कैसे उठता है उसकी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि खुले में कचड़ा न रखें, वहां शेड की व्यवस्था करें.
इसके बाद वह कोचिंग डिपो गये और वहां सफाई व हरियाली की जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही कोचिंग डीपो में रेन वाटर हार्वेस्टिंग और वाटर रि सायकलिंग का काम शुरू होगा. इसके बाद श्री सिंह ने धनबाद स्टेशन को पर्यावरण संरक्षण के लिए मिले आइएसओ सर्टिफिकेट की जांच की और जानकारी ली कि किस-किस बिंदुओं पर यह सर्टिफिकेट दिया गया है.