आंदोलन : बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति के महाधरना में वक्ताओं की मांग
Advertisement
प्रतिमा तोड़नेवालों को गिरफ्तार करे प्रशासन
आंदोलन : बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति के महाधरना में वक्ताओं की मांग धनबाद :बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति की ओर से मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना दिया गया. अध्यक्षता बिनोद बाबू के पुत्र टुंडी विधायक राजकिशोर महतो ने की. वक्ताओं ने पिछले दिनों महुदा में बिनोद बाबू की प्रतिमा खंडित करने वालों […]
धनबाद :बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति की ओर से मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना दिया गया. अध्यक्षता बिनोद बाबू के पुत्र टुंडी विधायक राजकिशोर महतो ने की. वक्ताओं ने पिछले दिनों महुदा में बिनोद बाबू की प्रतिमा खंडित करने वालों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.
इसके साथ ही सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं समाधि स्थल की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने, सभी स्मारक स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गयी. वक्ताओं में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, पूर्व मंत्री मथुरा महतो, आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष मंटू महतो शामिल थे. मंटू महतो ने घटना के विरोध में 26 अगस्त को राजभवन रांची के समक्ष धरना की घोषणा की. महाधरना के उपरांत आजसू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
ये भी थे शामिल : महाधरना में पूर्व मंत्री ओपी लाल, रेखा मंडल, पूर्व बार अध्यक्ष कंसरी मंडल, जिप सदस्य सुभाष राय, जिप सदस्य सहदेव सिंह, सीपीआइएम के मानस चटर्जी, महादेव हांसदा, नुनू लाल मुर्मू, मो अख्तर, शीतल ओहदर, शहीद नेपाल रवानी विचार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष समीर रवानी, मनोज रवानी, जीतू पासवान, छात्र नेता हीरालाल महतो, गणेश कुमार महतो, हलधर महतो, गणपत महतो, शंकर किशोर महतो, समरी देवी, मनोज हांसदा, सुरेश महतो, गोपाल महतो, खेदन महतो, महादेव महतो, हीरालाल शंखवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement