11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया वाहन ने साला-बहनोई को कुचला, गुस्साये लोगों ने की पिटाई

पूर्वी टुंडी : पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य मार्ग पर मोहलीडीह के पास सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार साला-बहनोई की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान पूर्वी टुंडी के मोहलीडीह निवासी कमरुद्दीन अंसारी (58) तथा गोविंदपुर के मोहनपुर निवासी यासीन अंसारी (65) के रूप में […]

पूर्वी टुंडी : पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य मार्ग पर मोहलीडीह के पास सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार साला-बहनोई की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान पूर्वी टुंडी के मोहलीडीह निवासी कमरुद्दीन अंसारी (58) तथा गोविंदपुर के मोहनपुर निवासी यासीन अंसारी (65) के रूप में हुई. इनकी बाइक को कांवरियों से भरी गाड़ी ने धक्का मार दिया. कांवरिया देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा पर थे.

घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने कांवरिया वाहन को घेर लिया और उसमें सवार तीन लोगों को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी. मौका देख तीन कांवरिये भाग निकले. उग्र भीड़ की हिंसा के शिकार बनने से बचे कांवरियों में बिहार के आरा जिले के बड़का डुमरा निवासी तेज बहादुर सिंह व बबलू सिंह तथा एमपी बाग निवासी विकास यादव हैं. वाहन तेज बहादुर सिंह की है. पूर्वी टुंडी पुलिस ने तीनों लोगों को उग्र लोगों से बचाया. ये लोग बिहार के आरा जिले के रहनेवाले हैं.
ग्रामीणों ने मृतकों के शव तथा बिजली पोल मुख्य मार्ग पर रख सड़क जाम कर दी. लगभग चार घंटे तक जाम रही. इस दौरान गोविंदपुर-साहेबगंज मार्ग पर यातायात ठप हो गया. दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. एक ग्रामीण ने बताया कि लाल रंग की सूमो गोल्ड गाड़ी बीआर 01पीबी 4021 देवघर से आ रही थी. उसमें छह कांवरिया सवार थे. गाड़ी की गति काफी तेज थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें