गोविंदपुर : गोविंदपुर में तबरेज हत्याकांड के विरोध में रविवार को शांतिपूर्ण जुलूस के नाम पर जीटी रोड जाम करने, विधि व्यवस्था भंग करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के सात आरोपियों के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से भी दंड प्रक्रिया संहिता 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. गोविंदपुर थाना से नोटिस तामील भी करा दिया गया है.
अनुमंडल अधिकारी ने मंगलवार 9 जुलाई को उनके न्यायालय में शरीर हाजिर होने का निर्देश दिया है. जिन सात लोगों पर दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई की गई है उनमें पाथुरिया के मुखिया मोबिन अंसारी, अफरोज अंसारी (फकीरडीह), इकबाल अंसारी (पथुरिया), ब्लास्टर (फकीरडीह), तबारक शाह (गांव भीतर), जहीर शाह (फकीरडीह) एवं इमामुद्दीन अंसारी (अमरपुर) शामिल हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि इन लोगों की गतिविधियों से सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है तथा स्थानीय परिशांति भंग हो सकती है.