धनबाद : बीसीसीएल प्रबंधन ने जमाडा को संशोधित जल कर देने पर सहमति जतायी है. इसके साथ ही जमाडा की टीम ने बीसीसीएल क्षेत्र में जलापूर्ति बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कुसुंडा बीसीसीएल एरिया छह का कनेक्शन जोड़ दिया गया. कोल बोर्ड कॉलोनी, सीआइएसएफ कैंप एवं एरिया ऑफिस में जलापूर्ति बहाल कर दी गयी.
साथ ही झरिया सहित अन्य इलाकों में भी काटी गयी जलापूर्ति बहाल करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बता दें कि बढ़े जल कर के मामले में बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों पर जमाडा का करोड़ों रुपये बकाया है. भुगतान के लिए जमाडा के कनेक्शन काटो अभियान के बाद विधायक राज सिन्हा और ढुलू महतो ने हस्तक्षेप किया. इसके बाद रास्ता निकला.