धनबाद : बलियापुर के दो परिवारों को नाबालिग जोड़े की शादी करवानी महंगी पड़ गयी. पुलिस ने बीच शादी को आकर रोक दिया. हालांकि उसके बाद काफी हो – हंगामा हुआ. मगर पुलिस ने शादी नहीं होने दी.
सीडब्ल्यूसी की सदस्य पूनम सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि बलियापुर हटिया दुर्गा मंदिर में एक नाबालिग जोड़े की शादी करवायी जा रही है. उन्होंने इसकी सूचना बलियापुर थाना को दी. पुलिस ने मंदिर पहुंच कर शादी को रोक दी. उसके बाद शादी करने वाले जोड़े और उनके परिजन को पहले बलियापुर थाना और फिर महिला थाना लाया गया. इस दौरान परिजन ने महिला थाना में भी काफी हो-हल्ला मचाया. बाद में दोनों नाबालिग को सीडब्ल्यूसी अपने साथ ले गयी. वहीं परिजन को छोड़ दिया गया.