जोनल दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की होगी प्रतिनियुक्ति
Advertisement
ईद को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
जोनल दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की होगी प्रतिनियुक्ति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता धनबाद : पांच जून को संभावित ईद-उल-फितर को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. शनिवार को ईद उल फितर को लेकर […]
संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता
धनबाद : पांच जून को संभावित ईद-उल-फितर को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. शनिवार को ईद उल फितर को लेकर उपायुक्त ए दोड्डे, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल एवं अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राकेश दुबे द्वारा एक संयुक्त आदेश जारी किया है.
धनबाद, बैंक मोड़, भूली, सरायढेला, धनसार, केंदुआडीह, लोयाबाद, जोगता, पुटकी, झरिया, जोरापोखर, तीसरा, सिंदरी, निरसा, चिरकुंडा, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, टुंडी, बाघमारा, महुदा, तोपचांची, हरिहरपुर, कतरास, राजगंज, तेतुलमारी, बलियापुर, बरोरा तथा मधुबन थाना क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जायेगी. जोनल दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. धनबाद जिला को छह प्रक्षेत्र में बांटा गया है. प्रत्येक प्रक्षेत्र के लिए एक वरीय दंडाधिकारी एवं एक वरीय पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे.
नियमित जलापूर्ति एवं बिजली देने का निर्देश : उपायुक्त ने ईद के अवसर पर निर्बाध पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल धनबाद एक एवं दो के कार्यपालक अभियंता तथा जमाडा के प्रबंध निदेशक को पांच एवं छह जून निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है. साथ ही त्योहार के अवसर पर सफाई की व्यवस्था भी कराने को कहा है. साथ ही जेबीवीएनएल के जीएम, अधीक्षक अभियंता को ईद के दौरान लोड शेडिंग नहीं करने को भी कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement