‘ऊर्जा एवं पर्यावरण की चुनौतियां व अवसर ‘ विषय पर सिंफर ने किया अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न
Advertisement
ग्लोबल वार्मिंग के प्रति संवेदनशील रहें : प्रभु
‘ऊर्जा एवं पर्यावरण की चुनौतियां व अवसर ‘ विषय पर सिंफर ने किया अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न धनबाद : ‘ ऊर्जा एवं पर्यावरण की चुनौतियां व अवसर ‘ विषय पर सिंफर की ओर से दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने […]
धनबाद : ‘ ऊर्जा एवं पर्यावरण की चुनौतियां व अवसर ‘ विषय पर सिंफर की ओर से दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ग्लोबल वार्मिंग के प्रति अधिक संवेदनशील रहने का आह्वान किया. कहा कि क्लाइमेट चेंज का एक बड़ा कारण ऊर्जा है.
उन्होंने प्रधानमंत्री के सौर ऊर्जा के प्रति प्रोत्साहन योजना की चर्चा कर इसे अनिवार्य बताया. कहा कि शोध एवं विकास से ही इन समस्याओं से बचा जा सकता है. मौके पर विशिष्ट अतिथि सीएसआइआर के महानिदेशक शेखर सी मांडे, निदेशक डॉ पीके सिंह व डॉ अशोक सिंह के अलावा बड़ी संख्या में वैज्ञानिक उपस्थित थे. सम्मेलन में 600 वैज्ञानिक शामिल हुए. इसमें 120 शोध पत्र पढ़े गये तथा एक दर्जन से अधिक विदेशी वैज्ञानिकों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement