सीएम जनसंवाद :निष्पादन में प्रदर्शन सुधरा 18 से छठे नंबर पर पहुंचा
धनबाद : मुख्यमंत्री जनसंवाद के तहत आने वाली शिकायतों के निराकरण में धनबाद जिला का प्रदर्शन सुधरा है. एक माह पूर्व तक राज्य में 18वें स्थान पर चल रहा धनबाद इस सप्ताह छठे नंबर पर पहुंच गया है. रघुवर सरकार ने जनता की शिकायतों को सीधे सुनने के लिए सीएम जनसंवाद कार्यक्रम शुरू कराया.
इसके तहत लोगों से आवेदन के साथ-साथ टेलीफोन पर भी शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है. धनबाद जिला से अब तक 19 हजार 899 लोगों ने शिकायतें दर्ज करायी है. इसमें से 14 हजार 675 मामलों को निष्पादित किया गया है. पूरे राज्य में सबसे ज्यादा शिकायतें धनबाद से ही दर्ज हुई हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर हजारीबाग है जहां से 17 हजार 234 लोगों ने शिकायतें दर्ज करायी है. धनबाद में दर्ज शिकायतों में से 91.32 प्रतिशत का निबटारा संतोषजनक है.
शिकायतों के निबटारे में धनबाद अब छठे स्थान पर पहुंच गया है. शनिवार को एडीएम (आपूर्ति) सह सीएम जनसंवाद के नोडल पदाधिकारी शशि प्रकाश झा ने बताया कि शिकायतों को समय पर निष्पादित करने का प्रयास किया जा रहा है. आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. बैठक में लंबित मामलों का अविलंब निष्पादित करने को कहा गया. बैठक में सभी विभाग के अधिकारी, कर्मी मौजूद थे.
