झरिया : कतरास मोड़ स्थित इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग के छात्रों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने रविवार को हमला बोल दिया. छात्र भरत चौबे (कक्षा 10), अश्विनी चौबे (कक्षा 11) व पूर्व छात्र उत्तम सिंह को जम कर पीटा. छात्रों के सिर में गंभीर चोट आयी है. घायल छात्रों ने बताया कि वे लोग स्कूल […]
झरिया : कतरास मोड़ स्थित इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग के छात्रों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने रविवार को हमला बोल दिया. छात्र भरत चौबे (कक्षा 10), अश्विनी चौबे (कक्षा 11) व पूर्व छात्र उत्तम सिंह को जम कर पीटा. छात्रों के सिर में गंभीर चोट आयी है. घायल छात्रों ने बताया कि वे लोग स्कूल में सरस्वती पूजा में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे.
रास्ते में कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी. जानकारी मिलने पर स्कूल के छात्र व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए घायलों को अस्पताल ले गये.
मौके पर झरिया पुलिस भी पहुंची. बताया कि 26 जनवरी को कुछ बाहरी युवकों ने स्कूल में जबरन प्रवेश करना चाहा था. इस पर स्कूल प्रबंधन ने कड़ा एतराज जताया था. मारपीट करने वाले युवकों की फजीहत हुई. इसी बात को लेकर वे छात्रों से नाराज थे. जानकार बताते हैं कि स्कूल में बाहरी युवक प्रवेश कर और छुट्टी के समय स्कूल गेट से लेकर रास्ते में छात्राओं के साथ बदसलूकी करते हैं. झरिया थाना के गश्ती दल के पहुंचने से पहले मारपीट करने वाले युवक भाग निकले थे. किसी ने थाना में शिकायत नहीं की है.
- घायल इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग के छात्र
- स्कूल में जबरन प्रवेश से जुड़ा है मामला
- सरस्वती पूजा के बाद घर लौटते समय लाठी-डंडे से बोला हमला