Advertisement
धनबाद : बारी को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्यों ने बिना नक्शा के बना लिये 24 मकान
धनबाद : बारी को-ऑपरेटिव सोसाइटी(बोकारो) के 24 मकान बिना नक्शा के हैं. जांच में यह खुलासा हुआ है. मामले में जमाडा के कार्यपालक अभियंता प्रसून्न कुमार मुर्मू, कनीय अभियंता विनय कुमार सिंह को शो-कॉज व फील्ड को-ऑर्डिनेटर का ट्रांसफर किया गया है. बारी को-ऑपरेटिव सोसाइटी को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया […]
धनबाद : बारी को-ऑपरेटिव सोसाइटी(बोकारो) के 24 मकान बिना नक्शा के हैं. जांच में यह खुलासा हुआ है. मामले में जमाडा के कार्यपालक अभियंता प्रसून्न कुमार मुर्मू, कनीय अभियंता विनय कुमार सिंह को शो-कॉज व फील्ड को-ऑर्डिनेटर का ट्रांसफर किया गया है. बारी को-ऑपरेटिव सोसाइटी को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. जमाडा एमडी चंद्रमोहन कश्यप के इस कार्रवाई से जमाडा व को-ऑपरेटिव सोसाइटी में हड़कंप मच गया है.
क्या है मामला : बोकारो स्थित बारी को-ऑपरेटिव सोसाइटी में एक-दो साल पहले 24 आवास बनाये गये.पिछले साल नक्शा की जांच की गयी तो पाया गया कि जो मकान बनाये गये हैं, उसका नक्शा जमाडा से पास नहीं है. कार्यपालक अभियंता प्रसून्न कुमार मुर्मू ने सभी 24 मकान संचालकों को नोटिस देकर मकान का नक्शा समर्पित करने का निर्देश दिया. लेकिन किसी संचालक पर आगे की कार्रवाई नहीं की गयी. पिछले दिनों जमाडा एमडी चंद्रमोहन कश्यप ने नक्शा की समीक्षा की तो यह मामला सामने आया. त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता, जेइ को शो-कॉज व दो फील्ड को-ऑर्डिनेटर में एक को मुख्यालय ट्रांसफर किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement