9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतरास : नवजात की मौत से गुस्सायें क्लिनिक में तोड़फोड़, हंगामा

कतरास : छाताबाद निवासी मो. शाहनवाज उर्फ नन्हे की पत्नी यास्मीन परवीन के नवजात पुत्र की मौत से गुस्साये परिजनों व रिश्तेदारों ने शनिवार को टंडा स्थित बाबा क्लिनिक में जमकर हंगामा किया. छाताबाद-वासेपुर के रहनेवाले 15-20 की संख्या में लोगों ने क्लिनिक में घुस की लाठी-डंडे से तोड़-फोड़ की. चिकित्सक डॉ देवनारायण गोस्वामी के […]

कतरास : छाताबाद निवासी मो. शाहनवाज उर्फ नन्हे की पत्नी यास्मीन परवीन के नवजात पुत्र की मौत से गुस्साये परिजनों व रिश्तेदारों ने शनिवार को टंडा स्थित बाबा क्लिनिक में जमकर हंगामा किया. छाताबाद-वासेपुर के रहनेवाले 15-20 की संख्या में लोगों ने क्लिनिक में घुस की लाठी-डंडे से तोड़-फोड़ की.
चिकित्सक डॉ देवनारायण गोस्वामी के साथ धक्का-मुक्की की. टीवी, कूलर, कुर्सियां, शीशा टेबल, चिकित्सक कक्ष की चेयर में लगे शीशे आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया. तोड़फोड़ में करीब 30 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है. हंगामे की सूचना मिलते ही कतरास पुलिस वहां पहुंच गयी और लोगों को शांत कराया. 16 जनवरी को यास्मीन को डिलिवरी के लिए बाबा क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. दोपहर दो बजे सिजेरियन डिलिवरी करायी गयी.
बच्चे का वजन कम होने व अन्य परेशानी के चलते उसे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. परिजन बच्चे को असर्फी अस्पताल ले गये. 17 जनवरी को असर्फी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे काे इंफेक्शन हो गया है. उसे रांची के रिम्स ले जायें. 19 की सुबह रिम्स में बच्चे की मौत हो गयी.
आज परिजन बच्चे की मिट्टी-मंजिल कर रहे थे, इसी दौरान कुछ युवक आवेश में आकर बाबा क्लिनिक में पहुंच गये और तोड़फोड़ शुरू कर दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि यहां के चिकित्सकों की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है.
कोट
नवजात बच्चे की मौत यहां नहीं हुई है. डिलिवरी के लिए महिला आयी थी. सर्जरी कर डिलिवरी करायी गयी थी. बच्चे का वजन व कुछ अन्य दिक्कतों के कारण उसे हायर अस्पताल जाने की सलाह दी गयी थी.
अब बच्चे को कहां ले जाया गया, कहां इलाज कराया गया, इसकी जानकारी नहीं है. अचानक दर्जनों की संख्या में लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आये और क्लिनिक में तोड़फोड़ कर हजारों का नुकसान पहुंचा दिया. मेरे साथ भी धक्का-मुक्की की. पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग करूंगा.
डॉ देवनारायण गोस्वामी, वरीय चिकित्सक
दोनों ओर से किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. पुलिस घटनास्थल पर गयी थी. दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था, मगर अभी तक कोई नहीं आया है. शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.
संजय कुमार, थानेदार, कतरास
– चलती बस में चढ़ने में नीचे गिरा युवक, चक्के से कुचला सिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें