Advertisement
धनबाद : होटल मालिक से मैनेजर ने मांगी पांच लाख रंगदारी, साथी के साथ गिरफ्तार, पिस्टल-गोली बरामद
धनबाद : होटल के मैनेजर ने ही अपने दोस्तों के साथ मिल कर होटल के मालिक को फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की. पैसे नहीं मिलने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी. होटल के मालिक प्रदीप शर्मा की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. एसएसपी ने मामले […]
धनबाद : होटल के मैनेजर ने ही अपने दोस्तों के साथ मिल कर होटल के मालिक को फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की. पैसे नहीं मिलने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी. होटल के मालिक प्रदीप शर्मा की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया.
पुलिस टीम ने झरिया थाना एरिया के भालगढ़ा में छापामारी कर होटल मैनेजर निपू बाउरी व गणेश कुमार जयसवारा (भालगढ़ा) को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से एक देशी पिस्टल, एक गोली, दो मोबाइल (एक रंगदारी मांगने में प्रयुक्त) व एक पल्सर बाइक जब्त की गयी है. एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.
मौके पर सिटी एसपी पीयूष पांडेय, डीएसपी मुकेश कुमार, प्रमोद केशरी, बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान व झरिया थानेदार रणधीर कुमार मौजूद थे. एसएसपी ने बताया कि गणेश जयसवारा के खिलाफ झरिया थाना में पुलिस पर हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में आठ नवंबर को केस दर्ज किया गया था.
पुलिस इस मामले में उसकी तलाश कर रही थी. गणेश के खिलाफ लूटपाट व सशस्त्र अधिनियम के तहत झरिया थाना में केस दर्ज है. पकड़ा गया होटल मैनेजर छह माह पहले से नौकरी कर रहा था. दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. इनका एक सहयोगी अभी फरार है.
लूट के मोबाइल से मांगी गयी थी रंगदारी : पुलिस का दावा है कि होटल मालिक को जिस मोबाइल फोन से रंगदारी मांगी गयी थी वह लूट का था. झरिया थाना क्षेत्र के भालगढ़ा में एक दिसंबर की रात बिचाली ट्रक के चालक सत्येंद्र से गणेश जयसवारा ने मारपीट कर तीन सौ रुपये व मोबाइल लूट लिया था. गणेश के साथ उसका साथी रामू सिंह भी था.
निपू ने गणेश से मिलकर होटल मालिक से रंगदारी मांगने की योजना बनायी. दो दिसंबर को होटल मालिक से उसी फोन से कॉल कर रंगदारी मांगी गयी. निपू के साथ गणेश व रामू भी था. बिचाली ट्रक चालक ने पैसे व मोबाइल लूट की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. होटल मालिक से रंगदारी मांगने के बाद पुलिस रेस हुई तो मोबाइल के साथ गणेश व निपू पकड़ा गया. भालगढ़ा निवासी रामू सिंह फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement