बीसीसीएल, सीसीएल व इसीएल समेत कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों में पदस्थापित विभिन्न संभागों के करीब 1225 अधिकारियों को सीनियर मैनेजर बनाया गया है. इसमें बीसीसीएल के करीब 143 अधिकारी शामिल हैं. इस आलोक में कोल इंडिया अधिकारी स्थापना विभाग के महाप्रबंधक (कार्मिक) सुरपुरेड्डी बी रवींद्रनाथ के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक 70 सिविल, 17 सीपी, 168 इ एंड एमएम, 16 इएंडटी, 11 पर्यावरण, 209 एक्सकैवेशन, 84 फाइनेंस, 19 जियोलॉजी, 2 हिंदी, 6 आइइ, 3 लीगल, 36 सेल्स एंड मार्केटिंग, 34 मेटेरियल मैनेजमेंट, 36 जीडीएमओ, 11 डीजीएमओ (स्पेशलिस्ट), 29 मेडिकल (स्पेशलिस्ट), 308 माइनिंग (फर्स्ट क्लास), 14 माइनिंग (सेकेंड क्लास), 113 पर्सनल, 5 सिक्यूरिटी, 19 सर्वे व 15 सिस्टम के अधिकारियों को इ-5 से इ-6 में प्रमोट किया गया है.
तबादला भी किया गया :
अधिकारियां को मैनेजर से सीनियर मैनेजर में पदोन्नति दी गयी है. साथ ही तबादला किये गये कई अधिकारियों का एक कंपनी से दूसरी कंपनी में तबादला भी कर दिया गया है. पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में बीसीसीएल 8 सिविल, 6 सीपी, 23 इ एंड एमएम, 1 इएंडटी, 19 एक्सकैवेशन, 6 फाइनेंस, 1 हिंदी, 1आइइ, 1 लिगल, 4 सेल्स एंड मार्केटिंग, 4 मेटेरियल मैनेजमेंट, 2 जीडीएमओ, 1 डीजीएमओ (स्पेशलिस्ट), 11 मेडिकल (स्पेशलिस्ट), 36 माइनिंग (फर्स्ट क्लास), 1 माइनिंग (सेकेंड क्लास), 12 पर्सनल, 1 सिक्यूरिटी, 3 सर्वे व सिस्टम डिपार्टमेंट से 2 अधिकारियों को मैनेजर से सीनियर मैनेजर में प्रमोट किया गया है. साथ ही बीसीसीएल से कोल इंडिया की विभिन्न कंपनियों में तबादला कर दिया गया है. अधिसूचना के मुताबिक प्रमोशन के साथ तबादला किये गये अधिकारियों को वर्तमान कंपनी से विरमित होने के पश्चात संबंधित कंपनी के सीएमडी को रिपोर्ट करने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है