धनबाद : धनबाद के लोगों को केंद्र सरकार ने एक और झटका दिया है. यहां अगले रविवार यानी 18 नवंबर से दूरदर्शन का रिले केंद्र बंद हो जायेगा. प्रसार भारती के सहायक निदेशक (अभियंत्रण) एपी सिंह द्वारा सोमवार को जारी आदेश के अनुसार रिले सेंटर 18 नवंबर की सुबह से यहां काम करना बंद कर देगा.
दूरदर्शन के महानिदेशक के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है. अब धनबाद के लोग एंटीना के जरिये यहां डीडी न्यूज व डीडी नेशनल का कार्यक्रम नहीं देख पायेंगे. अब डीटीएच के जरिये ही डीडी के कार्यक्रमों को देख सकेंगे. आदेश में बंदी का कारण राष्ट्रव्यापी डिजिटल टीवी को बढ़ावा देने को बताया गया है.
धनबाद में दूरदर्शन का स्टूडियो खोलने का प्रस्ताव कई वर्षों से लंबित है. स्टूडियो तो नहीं मिला. उपर से रिले केंद्र को भी बंद कर दिया गया. दूरदर्शन के इस निर्णय से धनबाद में आकाशवाणी का एफएम चैनल खुलने पर भी संशय उत्पन्न हो गया है.