18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनपीएस के विरुद्ध एकजुट हुए रेलकर्मी, इसीआरकेयू के कई नेता हुए शामिल, टूट सकता है संगठन

धनबाद : न्यू स्टेशन कॉलोनी चिल्ड्रेन पार्क में रविवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन का धनबाद मंडलीय सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें पुरानी पेंशन नीति लागू करने, एनपीएस वापस लेने की मांग की गयी. सम्मेलन में रेलवे इंप्लाइज यूनियन को अलारसा, एआइजीसी, आरकेटीए, एआइएसएमए आदि संगठनों का समर्थन मिला. धारदार बनायेंगे आंदोलन को : सम्मेलन […]

धनबाद : न्यू स्टेशन कॉलोनी चिल्ड्रेन पार्क में रविवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन का धनबाद मंडलीय सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें पुरानी पेंशन नीति लागू करने, एनपीएस वापस लेने की मांग की गयी. सम्मेलन में रेलवे इंप्लाइज यूनियन को अलारसा, एआइजीसी, आरकेटीए, एआइएसएमए आदि संगठनों का समर्थन मिला.
धारदार बनायेंगे आंदोलन को : सम्मेलन का उद्घाटन एमके बनर्जी ने किया. यूनियन के मंडलीय अध्यक्ष एसपी सिंह ने संगठन का झंडोत्तोलन किया. यूनियन के महासचिव एसपी साहू ने कहा कि आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाया जायेगा. इस दौरान इसीआरकेयू से निष्कासित नेता संतोष तिवारी ने कहा कि एनपीएस के विरुद्ध आंदोलन जारी रहेगा.
मजदूरों के समर्थन से यूनियन इस आंदोलन को और धारदार बनायेगी. अलारसा के महासचिव एके रावत ने कहा यूनियन के आंदोलन को हमारा संगठन समर्थन करता है. जरूरत पड़ी तो रेल का चक्का जाम करेंगे. ऑल इंडिया रेलवे गार्ड एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीआर सिंह ने कहा कि पेंशन हटाकर एनपीएस लागू करने का मतलब है कि सरकार हमारे योगदान को नकार रही है. पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे.
इसीआरकेयू के सैकड़ों लोग होंगे शामिल : कर्मचारी यूनियन से निष्कासित संतोष तिवारी का इंप्लाइज यूनियन के कार्यक्रम में उपस्थित होने से जोड़-तोड़ की राजनीति दिखने लगी है. इसीआरकेयू के सिर्फ संतोष तिवारी ही नहीं, वह अपने साथ 50-60 इसीआरकेयू पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे. इनके पहुंचने के बाद इंप्लाइज यूनियन जहां खुद को मजबूत मान रही है, वहीं कर्मचारी यूनियन सीआइसी से टूटता दिख रहा है.
संतोष तिवारी के बागी तेवर को देख उन्हें निष्कासित किया गया था, लेकिन संतोष तिवारी रविवार को सीआइसी सेक्शन के कई शाखा अधिकारियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. कहा कि अब जल्द ही इंप्लाइज यूनियन में शामिल होने जा रहे हैं. आज खास कर डाल्टेनगंज के शाखा सचिव बी प्रधान, केंद्रीय परिषद सदस्य वासुदेव दे, उदय मांझी, देव आनंद आर्य, मनोज महराज, सुनील कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. श्री तिवारी ने कहा कि वह जल्द ही एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं. इसमें इसीआरकेयू के सैकड़ों कैडर, ऑफिस बेरियर सहित अन्य पदाधिकारी इम्पलाइज यूनियन की सदस्यता लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें