Advertisement
आज लुधियाना, दीक्षाभूमि एक्स. सहित कई ट्रेनें रद्द
धनबाद : मुगलसराय रेल मंडल के डेहरी ऑन सोन में एनआइ वर्क के कारण गुरुवार को धनबाद व गोमो से खुलने व गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी या डायवर्ट रूट से चलेंगी. रद्द ट्रेनों में 13307 धनबाद-फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस, 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस, 13151 -52 जम्मूतवी एक्सप्रेस, 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्स, 12324 आनंद विहार-हावड़ा एक्स, […]
धनबाद : मुगलसराय रेल मंडल के डेहरी ऑन सोन में एनआइ वर्क के कारण गुरुवार को धनबाद व गोमो से खुलने व गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी या डायवर्ट रूट से चलेंगी. रद्द ट्रेनों में 13307 धनबाद-फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस, 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस, 13151 -52 जम्मूतवी एक्सप्रेस, 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्स, 12324 आनंद विहार-हावड़ा एक्स, 12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस, 13167 कोलकाता आगरा कैंट एक्सप्रेस शामिल हैं.
जबकि डायवर्ट रूट से चलने वाली ट्रेनों में 12358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस, 12311-12 कालिका मेल, 12372 जैसलमेर-हावड़ा एक्स, 12942 आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस धनबाद के बजाय आसनसोल- झाझा- पटना होते हुए आवागमन करेगी. आज लुधियाना एक्सप्रेस खुली. अब यह एक दिन बाद शुक्रवार को खुलेगी.
रिकॉर्ड रिजर्वेशन : धनबाद रेलवे स्टेशन के साधारण टिकट घर स्थित करंट रिजर्वेशन काउंटर में बुधवार को रिकॉर्ड रिजर्वेशन हुआ. धनबाद-फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस पहले बुधवार को रद्द कर दी गयी थी. सैकड़ों यात्रियों ने आरक्षित टिकट रद्द करवा लिया था.
लेकिन बुधवार को धनबाद से इस ट्रेन के चलने के बाद करंट काउंटर में भीड़ उमड़ पड़ी. लुधियाना एक्सप्रेस के चार्ट बनने के बाद इस काउंटर पर लंबी लाइन लगी और 224 यात्रियों ने आरक्षित टिकट लिया. लगभग सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement