23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद की जनता की टूटी आस, जब रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, डीसी रेल लाइन नहीं होगी चालू

धनबाद : कोयला और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दो टूक कहा कि सुरक्षा कारणों से बंद धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन को चालू नहीं किया जा सकता है. इस लाइन पर ट्रेनें नहीं चलेंगी. भूमिगत आग से जान-माल का खतरा है. हां, डीसी लाइन का विकल्प तैयार करने के लिए नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी. […]

धनबाद : कोयला और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दो टूक कहा कि सुरक्षा कारणों से बंद धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन को चालू नहीं किया जा सकता है. इस लाइन पर ट्रेनें नहीं चलेंगी. भूमिगत आग से जान-माल का खतरा है.
हां, डीसी लाइन का विकल्प तैयार करने के लिए नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी. जल्द से जल्द नयी रेल लाइन बिछाने के लिए केंद्र सरकार गंभीर है. गोयल शनिवार को बीसीसीएल के दौरे पर आये थे. वह यहां करीब घंटे भर रहे. डीसी लाइन बंद (15 जून 2017) होने के बाद पहली बार धनबाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री का हेलीकॉप्टर लगभग 1:30 बजे बलियापुर स्थित हवाई पट्टी पर उतरा.
यहां बीसीसीएल सीएमडी अजय कुमार सिंह, उपायुक्त ए दोड्डे व कोल अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. बलियापुर में चलते-चलते मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में उन्होंने कतरास मसले पर अपना रुख साफ कर दिया. इसके बाद मंत्री ने बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ लोदना एरिया में अवस्थित अग्नि प्रभावित नॉर्थ तिसरा- साउथ तिसरा (एनटी-एसटी) परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे.
यहां भूमिगत आग का भी हाल देखा. डंपरों में लोड जलता हुआ कोयला देख कर मंत्री ने आश्चर्य जताया. झरिया पुनर्वास के मुद्दे पर गोयल ने कहा कि पुनर्वास के लिए वर्ष 2004 ही कट ऑफ डेट हो गया है और यह कैबिनेट से भी पास हो चुका है. रही बात 2009 तक के कट ऑफ डेट की तो यह राज्य सरकार को देखना है. वह चाहे तो निर्णय ले सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें