Advertisement
नावाडीह में अनियंत्रित कार छात्राओं को धक्का मार पेड़ से जाकर टकरायी
नावाडीह : स्थानीय थानांतर्गत फुसरो-नावाडीह मुख्य पथ पर सीमाटांड़ स्थित हीरो शो रूम के समीप सोमवार की सुबह लगभग दस बजे एक असंतुलित बोलेनो कार पैदल जा रही छात्राओं को टक्कर मारते हुए एक पेड़ से जा टकरायी. हादसे में जख्मी पांच छात्राओं का प्राथमिक उपचार तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघरा में किया गया. गंभीर […]
नावाडीह : स्थानीय थानांतर्गत फुसरो-नावाडीह मुख्य पथ पर सीमाटांड़ स्थित हीरो शो रूम के समीप सोमवार की सुबह लगभग दस बजे एक असंतुलित बोलेनो कार पैदल जा रही छात्राओं को टक्कर मारते हुए एक पेड़ से जा टकरायी. हादसे में जख्मी पांच छात्राओं का प्राथमिक उपचार तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघरा में किया गया.
गंभीर रूप से घायल छात्रा हेमंती कुमारी को बेहतर इलाज हेतु बोकारो बीजीएच रेफर किया गया. छात्राएं देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय नावाडीह की थीं. सूचना मिलते ही नावाडीह थाना के एसआइ अरुण कुमार सिंह व अनिल कुमार सिंह ने सदलबल घटनास्थल पहुंच कर कार को अपने कब्जे में कर लिया.
गंभीर छात्रा बीजीएच रेफर : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार (जेएच 09एएल 6077) सीमाटांड़ के पास खड़ी थी. इसी बीच कार चालक ने किसी अन्य युवक को कार चलाने के लिए दिया. कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पैदल कॉलेज जा रही छात्राओं को धक्का मारते हुए पेड़ से जा टकरायी.
घायल कमलडीह गांव निवासी काली महतो की पुत्री हेमंती कुमारी का बायां पैर टूट गया व हाथ व माथा पर गंभीर चोटें आयी हैं. उसे उपचार के बाद बोकारो रेफर किया गया. शेष चार छात्राओं को उपचार के बाद छुट्टी दी गयी. घायल सभी छात्राओं को हाथ व पैर में चोटें आयी हैं.
सभी छात्राएं इंटर व बीए की : घायलों में कक्षा 12 वीं की छात्रा व कमलडीह निवासी हेमंती कुमारी, पपलो गांव निवासी बालदेव महतो की पुत्री व इंटर की छात्रा इंदु कुमारी, गजाधर महतो की पुत्री व इंटर की छात्रा अनीता कुमारी, नावाडीह थाना क्षेत्र के ताराटांड़ निवासी महेंद्र महतो की पुत्री व बीए की छात्रा शीतल कुमारी व जीतेंद्र महतो उर्फ बबलू की पुत्री व इंटर द्वितीय वर्ष की छात्रा आरती कुमारी थीं.
घायलों का इलाज सीएचसी कटघरा में डॉ कामेश्वर महतो व डॉ जितेंद्र प्रसाद ने किया. दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया. कार आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव सह नावाडीह निवासी वासुदेव शर्मा की बतायी जाती है. कॉलेज प्राचार्य चंद्रिका प्रसाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर छात्राओं का हालचाल लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement