Advertisement
जमाडा कर्मियों ने फिर दी हड़ताल की धमकी
जोड़ापोखर : जमाडा कर्मियों ने एक बार फिर हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. ये लोग बकाया वेतन के भुगतान की मांग कर रहे हैं. कर्मियों ने रविवार को जामाडोबा वाटर बोर्ड परिसर में रविवार को बैठक बुलायी. अध्यक्षता असलम खान ने की. इसमें एटक नेता विनोद मिश्रा भी उपस्थित थे. कर्मियों ने कहा […]
जोड़ापोखर : जमाडा कर्मियों ने एक बार फिर हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. ये लोग बकाया वेतन के भुगतान की मांग कर रहे हैं. कर्मियों ने रविवार को जामाडोबा वाटर बोर्ड परिसर में रविवार को बैठक बुलायी. अध्यक्षता असलम खान ने की. इसमें एटक नेता विनोद मिश्रा भी उपस्थित थे. कर्मियों ने कहा कि 40 माह के बकाया वेतन को लेकर जमाडा अधिकारी मजदूरों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.
उनमें काफी रोष है. कहा कि जल्द ही समस्या का निदान नहीं हुआ तो मजदूर किसी भी वक्त हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे. निर्णय लिया कि हड़ताल के प्रथम चरण में सार्वजनिक छुट्टी के दिन वे काम नहीं करेंगे. श्री मिश्रा ने बताया कि चार माह पूर्व मजदूरों ने हड़ताल की थी. तब संबंधित अधिकारियों ने मजदूरों से समझौता किया था.
आश्वासन मिला था कि मजदूरों काे पांच माह का वेतन एकमुश्त भुगतान किया जायेगा. अभी तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. असलम खान ने कहा कि मजदूरों को वेतन नहीं मिलने से उनकी दयनीय स्थिति है. पर्व-त्योहार पर जमाडा कर्मियों को देखने वाला कोई नहीं है. हड़ताल के सिवा मजदूरों के पास कोई विकल्प नहीं बचा है. मौके पर रामजी साव, मनबोध कुंभकार, महींद्र राम, दया राम, मो हाफिज, छोटेलाल, सिया शरण, रामप्रवेश सिंह, तुलसी राम महतो आदि मौजूद थे. याद रहे कि चार माह पूर्व जमाडा कर्मियों ने हड़ताल की थी. इस कारण जिले की दस लाख जनता पानी के लिए तड़पती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement