14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने इसीएल के सुरक्षा गार्डों को पीटा, घायल

निरसा : इसीएल 10 नंबर आउटसोर्सिंग में काेयला चोरों ने मंगलवार की शाम चापापुर कोलियरी के सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया. ये लोग अवैध उत्खनन से जुड़े हैं. चापापुर कोलियरी के अभिकर्ता जयकरण विश्वकर्मा ने निरसा पुलिस से लिखित शिकायत की है. शाम करीब 4.30 बजे 100 की संख्या में लोग […]

निरसा : इसीएल 10 नंबर आउटसोर्सिंग में काेयला चोरों ने मंगलवार की शाम चापापुर कोलियरी के सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया. ये लोग अवैध उत्खनन से जुड़े हैं. चापापुर कोलियरी के अभिकर्ता जयकरण विश्वकर्मा ने निरसा पुलिस से लिखित शिकायत की है. शाम करीब 4.30 बजे 100 की संख्या में लोग खदान में जबरन घुस कर अवैध उत्खनन करने लगे. सुरक्षा गार्ड सत्यजीत मंडल एवं नवनी बाउरी ने विरोध किया, तो चोरों ने पथराव शुरू कर दिया.

सत्यजीत मंडल का सिर फट गया. उन्हें कोलियरी अस्पताल ले जाया गया. सीआइएसएफ व इसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार की दोपहर राजा कोलियरी के अवैध उत्खनन स्थल पर छापेमारी कर लगभग ढाई सौ बोरी कोयला जब्त किया. काेयला सेंट्रल पुल स्थित रेलवे साइडिंग में जमा करवा दिया गया. छापेमारी होते ही कोयला तस्कर भाग खड़े हुए.

नाबालिग से छेड़खानी में तीन वर्ष की सजा
रंजय सिंह हत्याकांड में हर्ष के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश नहीं देने का आवेदन
रंजय सिंह हत्याकांड में आरोपित एकलव्य सिंह के मौसेरे भाइ हर्ष सिंह की ओर से उसकी मां पुष्पा सिंह ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में आवेदन दायर कर कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत नहीं करने का आग्रह किया है, क्योंकि प्रोपर्टी ज्वाइंट है. बचाव पक्ष से अधिवक्ता समर श्रीवास्तव ने बहस की. अदालत ने आदेश सुरक्षित रखा. ज्ञात हो कि 29 जनवरी 17 को जब रंजय सिंह अपने दोस्त राजा यादव के साथ स्कूटी से चाणक्य नगर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था.
हर्ष सिंह मामले में रिविजन पीटीशन दायर
रंजय सिंह हत्याकांड में आरोपित एकलव्य सिंह के मौसेरे भाइ हर्ष सिंह की ओर से सोमवार को एक रिविजन पीटीशन दायर कर इश्तेहार आदेश को क्वायस करने का आग्रह किया गया. बचाव पक्ष से अधिवक्ता समर श्रीवास्तव ने बहस की. अदालत ने निचली अदालत से केस अभिलेख की मांग की है. अब इस मामले में सुनवाई 12 सितंबर को होगी. यह मामला सरायढेला थाना कांड संख्या 20/17 से संबंधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें