धनबाद जेल जाने को तैयार नहीं थे रमेश
Advertisement
बैंक घोटाला में रमेश गांधी हुए पेश
धनबाद जेल जाने को तैयार नहीं थे रमेश धनबाद : एक करोड़ सात लाख 59 हजार रुपये के घोटाला में गुरुवार को धनबाद के पूर्व कोल किंग रमेश गांधी को सीबीआइ की विशेष न्यायालय में पेश किया गया. बाद में न्यायालय के आदेश पर पुन: उन्हें जेल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार अभी […]
धनबाद : एक करोड़ सात लाख 59 हजार रुपये के घोटाला में गुरुवार को धनबाद के पूर्व कोल किंग रमेश गांधी को सीबीआइ की विशेष न्यायालय में पेश किया गया. बाद में न्यायालय के आदेश पर पुन: उन्हें जेल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार अभी अलीपुर जेल (कोलकाता) में बंद रमेश गांधी को पूर्व सैनिकों के नाम पर ट्रांसपोर्टेशन के मामले में दर्ज केस में पेश किया गया था. सीबीआइ ने 17.01.1996 को मामला दर्ज किया था. बीसीसीएल के अधिकारियों पर नियमों को ताक पर रख कर इस कंपनी को काम देने का आरोप लगा. साथ ही अवैध तरीके से राशि निकासी का भी आरोप है. इस मामले में रमेश गांधी के अलावा राजेश गांधी, महेश गांधी के अलावा बीसीसीएल के तत्कालीन सीएमडी पीआर सिन्हा (अब स्वर्गीय) के अलावा 14 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
रमेश गांधी को लेकर पुलिस सीधे न्यायालय पहुंची. लेकिन, कोर्ट ने उन्हें पहले धनबाद ले जाने को कहा. रमेश गांधी धनबाद जेल जाने को तैयार नहीं थे. हालांकि, कोर्ट के आदेश पर पुलिस उन्हें पहले धनबाद जेल ले गयी. बाद में फिर कोर्ट में पेश किया. बताया गया कि रमेश गांधी इस मामले में नियमित जमानत पर हैं. बाद में उन्हें वापस अलीपुर जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement