धनबाद पुलिस ने झावियुमो जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. मुंबई से गिरफ्तार दो शूटरों को धनबाद ले आया गया है. दोनों ने हत्या का अपराध कबूल कर लिया है. दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये चारों 25 से 28 साल के हैं. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त नाइन एमएम की दो पिस्टल, 10 जिंदा गोली, दो बाइक और सात मोबाइल बरामद किये हैं. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने पुलिस कार्यालय में सोमवार की शाम संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.
मौके पर ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार समेत एसआइटी के अफसर मौजूद थे.मामले में मुंबई से शमशाद अख्तर उर्फ विक्की (पिता मरहूम नौशाद अख्तर, कमर मकदुमी रोड वासेपुर) व मो. औरंगजेब (पिता मो. साबिर वासेपुर मदीना नगर) की गिरफ्तारी की गयी. इसके अलावा दो और वरुण कुमार विश्वकर्मा (पिता सुरेश विश्वकर्मा, लोयाबाद पांच नंबर) व पंकज यादव (गोंदुडीह). को गिरफ्तार किया गया है.