Advertisement
झूले में जंग, गंदगी का अंबार, यह है बिरसा मुंडा पार्क का हाल
धनबाद : धनबाद में रमणीक स्थल की बात हो तो जुबान पर बिरसा मुंडा पार्क का नाम आ जाता है. लेकिन पार्क की स्थिति इन दिनों ठीक नहीं है. पार्क में जगह-जगह बड़ी-बड़ी घास उग आयी हैं. कुछ झूले में जंग लग गये हैं. सफाई की स्थिति भी खराब है. लेजर म्यूजिकल फाउंटेन के सामने […]
धनबाद : धनबाद में रमणीक स्थल की बात हो तो जुबान पर बिरसा मुंडा पार्क का नाम आ जाता है. लेकिन पार्क की स्थिति इन दिनों ठीक नहीं है. पार्क में जगह-जगह बड़ी-बड़ी घास उग आयी हैं. कुछ झूले में जंग लग गये हैं. सफाई की स्थिति भी खराब है. लेजर म्यूजिकल फाउंटेन के सामने गंदगी का अंबार है. सार्वजनिक नल से पानी नहीं चलता है. स्पोर्ट्स हॉस्टल की चारों ओर जंगल-झाड़ है. जबकि यहां 3.9 करोड़ की लागत से लेजर म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया है. यहां वाटर पार्क शुरू करने की योजना है. नियमित साफ-सफाई व मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आनेवाले समय में पार्क की स्थिति और खराब हो जायेगी.
लेजर म्यूजिकल फाउंटेन को लेकर तोड़-फोड़ की जा रही है. झूले को शिफ्ट किया जा रहा है. सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है. बरसात के कारण कुछ जगहों पर घास उग गयी हैं. घास की छंटाई की जा रही है. मेयर साहब ने वाटर पार्क का प्रोजेक्ट बनाकर देने को कहा है. संभवत: गर्मी के पहले लोग वाटर पार्क का भी लुत्फ उठा पायेंगे
अशोक सिंह, प्रबंधक, बिरसा मुंडा पार्क
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement