21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुनगुना रहे हैं मच्छर, सड़ रही हैं फोगिंग मशीन

11 में तीन छोटी फोगिंग मशीन ही चालू हालत में, वह भी नेता-अफसरों की सेवा में कब सुधरेगी नगर निगम की व्यवस्था? धनबाद : बरसात में मलेरिया-डेंगू, चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों के फैलने की आशंका के बावजूद नगर निगम हाथ पर हाथ धरे बैठा है. कभी जोर-शोर से जिन फोगिंग मशीनों की खरीद की […]

11 में तीन छोटी फोगिंग मशीन ही चालू हालत में, वह भी नेता-अफसरों की सेवा में

कब सुधरेगी नगर निगम की व्यवस्था?
धनबाद : बरसात में मलेरिया-डेंगू, चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों के फैलने की आशंका के बावजूद नगर निगम हाथ पर हाथ धरे बैठा है. कभी जोर-शोर से जिन फोगिंग मशीनों की खरीद की गयी थी, उसका इस्तेमाल करने में किसी को रुचि नहीं. मशीनें खराब होकर कबाड़ में तब्दील होने की प्रक्रिया में है. जबकि बरसात में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जानकारी के अनुसार नगर निगम की 11 में मात्र तीन छोटी फोगिंग मशीन ही चालू हालत में है. दो बड़ी मशीन पिछले दो साल से खराब है. पिछले कई दिनों से शहरी क्षेत्र में फोगिंग मशीन नहीं चल रही है. कभी बारिश तो कभी मॉस्क्यूटो ऑयल खत्म होने का बहाना आम होता है. हालांकि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बंगले व परिसर में सप्ताह दस दिनों में फोगिंग की गाड़ी नजर आ जाती है. मॉनसून में मच्छर का प्रकोप बढ़ जाता है. गंदगी व जलजमाव से क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है.
55 हाथ मशीन की भी खरीद की गयी : मुहल्लों में फोगिंग के लिए 55 हाथ मशीन की खरीद की गयी. कभी-कभी मुहल्ले में हाथ मशीन नजर आती है.
डेढ़-डेढ़ लाख में खरीदी गयी थी फोगिंग मशीन
दो साल पहले लगभग डेढ़-डेढ़ लाख की लागत से छोटी फोगिंग मशीन की खरीद की गयी थी. लेकिन शुरुआत से ही यह मशीन कारगर नहीं रही. कभी मशीन गरम होना तो कभी धुआं नहीं निकलना आदि कई तरह की शिकायत सामने आयी. अब स्थिति यह है कि 11 में लगभग आठ फोगिंग मशीन खराब है.
एक साल से खड़ी है बड़ी मशीन
पिछले एक साल से बड़ी फोगिंग मशीन खराब है. फोगिंग मशीन में एक अल्टरनेटर पार्ट्स लगाना है. चुकीं यह पार्ट्स कोलकाता में मिलता है. लिहाजा एक साल से नगर निगम की ओर से पार्ट्स की खरीद नहीं की गयी. लिहाजा बड़ी मशीन खराब पड़ी है. एक और बड़ी फोगिंग मशीन है, लेकिन वह भी नहीं चलती है.
फोगिंग मशीन पर खर्च
बड़ी मशीन एक घंटा चलाने पर : 200 लीटर डीजल, 12 लीटर पेट्रोल व एक लीटर मॉस्क्यूटो ऑयल.
छोटी फोगिंग मशीन चलाने पर : 25 लीटर डीजल, दो लीटर पेट्रोल व 250 एमएल मॉस्क्यूटो ऑयल.
जल्द शुरू हाेगी फोगिंग
कुछ फोगिंग मशीन खराब पड़ी है, इसकी जानकारी नहीं है. अगर मशीन खराब है तो उसकी मरम्मत करायी जायेगी. एक-दो दिनों में शहर में सभी जगहों पर फोगिंग शुरू करायी जायेगी. ताकि लोगों को परेशान न हो.
राजीव रंजन, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें