मामा के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट, पुलिस जायेगी लाने
Advertisement
अपरािधयों ने छह-सात राउंड फायरिंग की, पैर में लगी गोली
मामा के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट, पुलिस जायेगी लाने मामा को रिमांड पर लाया जायेगा धनबाद धनबाद : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने रंजय सिंह हत्याकांड में नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू मामा के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया है. केस के आइओ सरायढेला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने कोर्ट से […]
मामा को रिमांड पर लाया जायेगा धनबाद
धनबाद : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने रंजय सिंह हत्याकांड में नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू मामा के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया है. केस के आइओ सरायढेला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने कोर्ट से वारंट हासिल कर लिया है. इसके साथ ही मामा को रिमांड पर धनबाद लाने का रास्ता साफ हो गया है.
आइओ ने शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में आवेदन दायर कर भोजपुर जिले के बेरथ निवासी शूटर नंदकिशोर सिंह उर्फ मामा के खिलाफ आरा (मुफ्फसिल) थाना कांड संख्या 135/18 दिनांक 01.05.18 से सरायढेला थाना कांड संख्या 20/17 दिनांक 30.01.17 में रिमांड करते हुए दस्ती प्रोडक्शन वारंट निर्गत करने का आग्रह किया. अदालत ने शूटर नंदकिशोर सिंह उर्फ मामा के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आदेश दिया. मालूम हो कि फिलवक्त मामा पुलिस बल पर हमला करने के मामले में आरा जेल में बंद है. पुलिस ने गत दो अगस्त को उसे गिरफ्तार कर तीन अगस्त को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भोजपुर के न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
मामा के खिलाफ प्रोडक्शन
धनबाद पुलिस को रंजय हत्याकांड में मामा की तलाश है. पुलिस ने केस में मामा को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया है. भोजपुर पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद धनबाद पुलिस की पूछताछ में मामा ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. मामा ने रंजय की हत्या करने, हत्या में गैंग्स ऑफ वासेपुर से दो शूटरों को लाने, मौका-ए-वारदात पर खुद मौजूद रहने आदि की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस हत्या से जुड़े मामलों का सत्यापन करायेगी. उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी 2017 को रंजय की हत्या कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement