29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्टल, होटल व नवनिर्मित अपार्टमेंट की कुंडली तैयार कर रहा निगम

युद्ध स्तर पर शुरू हुआ सर्वे, मनोरम नगर व हाउसिंग कॉलोनी के कई हॉस्टल की हुई जांच धनबाद : बिना लाइसेंस के चल रहे हॉस्टल, बैंक्वेट हॉल व होटल पर गाज गिरेगी. शुक्रवार से युद्ध स्तर पर इसका सर्वे शुरू किया गया है. जिन संचालकों ने लाइसेंस लिया है और उसका नवीकरण नहीं कराया है, […]

युद्ध स्तर पर शुरू हुआ सर्वे, मनोरम नगर व हाउसिंग कॉलोनी के कई हॉस्टल की हुई जांच

धनबाद : बिना लाइसेंस के चल रहे हॉस्टल, बैंक्वेट हॉल व होटल पर गाज गिरेगी. शुक्रवार से युद्ध स्तर पर इसका सर्वे शुरू किया गया है. जिन संचालकों ने लाइसेंस लिया है और उसका नवीकरण नहीं कराया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. नगर निगम के पांचों अंचल में एक साथ सर्वे शुरू किया गया है. प्रत्येक अंचल में कार्यपालक पदाधिकारी, प्रोग्राम ऑफिसर व सिटी मैनेजर के नेतृत्व में नवनियुक्त वार्ड स्वयं सेवकों की टीम बनायी गयी है. शुक्रवार को शहर के दर्जनों हॉस्टल का सर्वे किया गया.
मनोरम नगर में ग्रीन हाउस हॉस्टल, प्रमीला गर्ल्स हॉस्टल, हाउसिंग कॉलोनी में जय माता दी हॉस्टल आदि का सर्वे किया गया. सिटी मैनेजर विजय कुमार के मुताबिक ग्रीन हाउस के पास लाइसेंस नहीं था. संचालक ने निगम में सिर्फ लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था. संचालक को एक-दो दिनों के अंदर लाइसेंस के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है. प्रमीला गर्ल्स हॉस्टल का भी यही हाल था. सभी को लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया है.
बिल्डर से मांगा जा रहा नक्शा
अपार्टमेंट व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की सूची भी तैयार की जा रही है. बिल्डर से रजिस्ट्रेशन व नक्शा से संबंधित कागजात मांगे जा रहे हैं. सिटी मैनेजर विजय कुमार ने कहा कि निगम क्षेत्र के एक-एक कॉमर्शियल प्रोपर्टी का सर्वे किया जा रहा है. इसकी सूची तैयार कर आगे कार्रवाई शुरू की जायेगी. वार्ड स्वयं सेवक को सर्वे के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें