21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी हमारी नहीं सुनते हम गाली सुनते हैं : पीएन सिंह

धनबाद : भाजपा के वरिष्ठ नेता सांसद पशुपति नाथ सिंह ने अपने ही सरकार के अधिकारियों पर भड़ास निकाली है. मंगलवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोयलांचल में अफसरशाही पूरी तरह हावी है. अधिकारी जन प्रतिनिधियों की बात नहीं सुनते. सब अपने मन की करते हैं. सांसद-विधायक गाली सुनते हैं. सांसद […]

धनबाद : भाजपा के वरिष्ठ नेता सांसद पशुपति नाथ सिंह ने अपने ही सरकार के अधिकारियों पर भड़ास निकाली है. मंगलवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोयलांचल में अफसरशाही पूरी तरह हावी है. अधिकारी जन प्रतिनिधियों की बात नहीं सुनते. सब अपने मन की करते हैं. सांसद-विधायक गाली सुनते हैं.
सांसद ने कहा : धनबाद में पानी-बिजली संकट के लिए पूरी तरह नौकरशाह जिम्मेदार है. किसी अधिकारी का नाम लिये बगैर कहा कि बहुत दु:खद व खराब स्थिति है कि पूरे जिले में जिम्मेदारी लेने को कोई अधिकारी तैयार नहीं है. पूरी गर्मी बीत गयी. यहां पानी-बिजली संकट पर जन प्रतिनिधियों के साथ एक समन्वय बैठक तक नहीं बुलायी गयी.
जबकि होली के पहले से ही वह इस मुद्दे को उठाते रहे हैं. कई बार फोन पर भी सलाह दी. बैंक मोड़ के करबला रोड, मटकुरिया के कई मुहल्लों में दो माह से पानी नहीं मिल रहा है. केंदुआ में दस दिनों से पानी नहीं आ रहा है. आज नगर आयुक्त, जो जमाडा एमडी के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं, से बात की.पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से भी बात की. दोनों विभाग के अधिकारी एक-दूसरे पर फेंका-फेंकी कर रहे हैं.
युवा कर रहे आक्रोश का इजहार
सांसद ने कहा कि बिजली नहीं रहने पर लोग फोन कर, मोबाइल पर मैसेज कर गुस्से का इजहार कर रहे हैं. युवा वर्ग खासा आक्रोशित है. कोई मेरी विवशता समझने को तैयार नहीं. 27 जून को रांची में राज्य बीस सूत्री समिति की होने वाली बैठक में इन मुद्दों को उठायेंगे. सीएम को सारी समस्या की जानकारी देंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, संजीव अग्रवाल, धरनीधर मंडल पूर्व जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, मिल्टन पार्थसारथी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें