बरवाअड्डा: सोनरिया काजू बागान की दुर्दशा के खिलाफ झाविमो के दिलीप चौधरी के नेतृत्व में रविवार को किसान चौक के समीप मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला जलाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार व वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. श्री चौधरी ने कहा कि सोनरिया काजू बागान बरवाअड्डा क्षेत्र की धरोहर है.
वन विभाग की लापरवाही से काजू बागान उजड़ने के कगार पर है. पुतला दहन में बांगू नापित, किशन नापित, राधेश्याम साव, जाबीर अंसारी, बबलू राणा, हारूण अंसारी, विनोद कर्मकार, कंचन पांडेय, सनाउल अंसारी, अजय दास, विपिन चौधरी, अभय महाराज, अमन चौधरी, मनोज टुडू, सुनील बाउरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. विदित हो कि प्रभात खबर ने काजू बागान की दुर्दशा पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी.

