प्रतिनिधि, मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के ठाढ़ीयारा गांव के पास गुरुवार शाम को डेढ़ दर्जन अपराधियों ने एक मैजिक वाहन को रोककर लूटपाट और महिला मजदूरों से बदसलूकी की. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति मोहनपुर थाना क्षेत्र बाबुपुर गांव निवासी मैजिक चालक यामुन यादव ने रिखिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में यामुन यादव ने बताया कि वह अपने मैजिक वाहन से प्रतिदिन मजदूरों को लाने और ले जाने का कार्य करते है. शनिवार को मजदूरों का काम खत्म होने पर उनके घर जयपुर इलाके में छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ठाढ़ीयारा गांव के पुल के पास छह बाइक पर सवार 18 युवकों ने सड़क पर खड़ा होकर गाड़ी को रोक दिया. इसके बाद मारपीट कर गेट खोल लिया और मजदूरों को मिली मजदूरी 49500 रुपये समेत पांच महिलाओं से चेन की छिनतई कर ली. इतना ही नहीं सभी अपराधियों ने महिला मजदूरों से बदसूलकी भी की. जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक ने दो युवकों की पहचान भी कर ली है, जिनमें बिहार के बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के खेरखूंटी गांव निवासी प्रकाश यादव और लालमोहन यादव शामिल है. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर दो नामजद समेत अज्ञात व्यक्ति पर मारपीट और लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है