7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : लूट व छिनतई की तीन वारदातों का खुलासा, चार आरोपित गिरफ्तार

जसीडीह थाना क्षेत्र में दर्ज लूट और छिनतई व सारवां थाना क्षेत्र की लूट की घटनाओं का देवघर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है तथा चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

प्रभात खबर टोली, देवघर/जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र में दर्ज लूट और छिनतई व सारवां थाना क्षेत्र की लूट की घटनाओं का देवघर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है तथा चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. तकनीकी अनुसंधान और सटीक छापेमारी के जरिये पुलिस ने न सिर्फ जसीडीह थाना कांड संख्या 362/2025 व 347/2025 का खुलासा किया, बल्कि सारवां थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात हुए लूटकांड कांड संख्या 01/2026 का भी पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई को देवघर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. जसीडीह थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि छह दिसंबर को जसीडीह थाना में दर्ज लूट मामले के अनुसंधान के दौरान एसपी कार्यालय की तकनीकी शाखा को महत्वपूर्ण सुराग मिले. इसी आधार पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जसीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने जसीडीह थाना क्षेत्र के विकास नगर गिधनी, नगर थाना क्षेत्र के बीएन झा रोड और रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा में छापेमारी कर चारों आरोपितों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के विकास नगर गिधनी निवासी शिवम कुमार राय, नगर थाना क्षेत्र के पंडित बीएन झा पथ निवासी सौरभ श्रृंगारी, रिखिया थाना क्षेत्र के अनुप मांझीडीह पुनसिया निवासी नीरज दास तथा गिरिडीह जिले के बरमसिया निवासी साहिल चौधरी उर्फ साहिल गोल्ड के रूप में हुई है. नीरज दास और साहिल चौधरी की गिरफ्तारी बलसरा स्थित एक नवनिर्मित मकान से हुई, जहां वे वर्तमान में रह रहे थे. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले शिवम को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर सौरभ को पकड़ा. इसके बाद सौरभ की जानकारी पर छापेमारी कर नीरज व साहिल को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सफेद रंग की एक कार, एक ग्लैमर बाइक, आइफोन सहित 11 मोबाइल फोन, दो बड़े एलइडी टीवी, चार्जर, एक लैपटॉप, कैमरा फुल सेट, वीडियो कैमरा फुल सेट तथा ड्रोन कैमरा फुल सेट बरामद किया है. शिवम के घर से 55 इंच का एलइडी टीवी और ग्लैमर बाइक, सौरभ के घर से 55 इंच का स्मार्ट एलइडी टीवी और एक मल्टीमीडिया मोबाइल फोन, साहिल के मकान से चार्जर सहित लैपटॉप, दो मोबाइल, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और विभिन्न कैमरे बरामद किये गये. वहीं नीरज दास के बैग से आइफोन समेत सात मोबाइल और कार जब्त की गयी. इस छापेमारी टीम में जसीडीह थाना प्रभारी के अलावा सारवां थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, एसआइ अमर कुमार, रामानुज सिंह, एएसआइ अभय कुमार, अनीश कुमार सिंह, सामंत कुमार, रामजीवन कुमार, अमरेश कुमार सिंह सहित सशस्त्र पुलिस बल और रिखिया थाना की गश्ती टीम शामिल थी. पुलिस अब आरोपितों से आगे की पूछताछ कर अन्य वारदातों की कड़ियां जोड़ने में जुटी है. हाइलाइट्स तकनीकी जांच से खुला लूट का राज, जसीडीह व सारवां क्षेत्र के दो लूटकांड और एक छिनतई का पुलिस ने किया खुलासा एक सफेद कार सहित ग्लैमर बाइक बरामद, लूट व चोरी के 11 मोबाइल, दो एलइडी टीवी, लैपटॉप और कैमरे जब्त ड्रोन कैमरा फुल सेट की बरामदगी से पुलिस भी हुई चकित, एसडीपीओ ने बतायी देवघर पुलिस की बड़ी उपलब्धि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel