चितरा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अखिल भारतीय महिला फेडरेशन की ओर से कोलियरी के आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पशुपति कोल ने कहा कि देश की सभी महिलाएं अपने अधिकार को लेकर आगे आयें. उन्होंने कहा कि संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया गया है. अखिल भारतीय महिला फेडरेशन की ओर से मांग की जा रहा है कि महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये. जबकि झारखंड के नौकरियों के मामले में महिलाओं की स्थिति 0.1 प्रतिशत है. इसीलिए महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग और संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है. तभी महिलाओं को उनका अधिकार मिल पायेगा. मौके पर मजदूर नेता निर्मल मरांडी, दिनेश कुमार महतो, कुमारी सजनी किस्कू, अंजू दासिन, सोनमणि सोरेन, पक्लू सोरेन, सोने लाल हेंब्रम, षष्ठी चरण महतो, काशी महतो, ढेना हांसदा, राजू मुर्मू, दिनेश हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है