संवाददाता, देवघर. बरनवाल सेवा सदन में महिला समिति की ओर बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभ आरंभ महाराजा अहिबरन जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर सभी महिलाओं ने एक दूसरे के चेहरे पर अबीर और गुलाल लगाते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी . सभी महिलाएं होली की पारंपरिक गीतों पर झूमती और नाचती नजर आयीं. इस अवसर पर महिलाओं ने मनभावन गीतों की भी प्रस्तुति दी. इस दौरान बरनवाल महिला समिति की महिलाओं ने लजीज व्यंजन पकवान, पुआ, दही-बड़ा आदि का भी आनंद लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बरनवाल महिला समिति की जिला अध्यक्ष सरिता बरनवाल ने की. इस अवसर पर महिला समिति की उपाध्यक्ष नीतू बरनवाल ने कहा की होली का त्योहार हम सभी को प्रेम और एकता के सूत्र में बंधे रहने को कहता है.वहीं सचिव मंजू बरनवाल ने कहा कि हम जिस समाज से आते हैं समाज का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है और सभी लोगों को भेदभाव भूल कर एक दूसरे से गले लगने का त्योहार होली है. मंच संचालन कोषाध्यक्ष संगीता बनवाल के द्वारा किया गया. मौके पर उप सचिव पूजा बरनवाल, वरिष्ठ सलाहकार प्रेमलता बरनवाल ने मुख्य भूमिका निभायी. इस अवसर पर पीहू, नायरा, राशि आदि बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी. इस अवसर पर तरह तरह के गेम्स का भी आयोजन किया गया, जिसका सभी ने इसका आनंद उठाया. आयोजन को सफल बनाने में श्वेता बरनवाल, नीलम रानी ,अंजलि ,सरिता बरनवाल, ज्योति बरनवाल, प्रज्ञा गुप्ता, रितु रत्नम, रीता बरनवाल, प्रियंका ,शिप्रा ,प्रीति ,रीना, गौरी, इंदु अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है